मजदूर की बेटी सोनम ने भारत को बनाया विश्व चैम्पियन

फिरोजाबाद की बिटिया ने किया इंग्लैंड की पारी का सफाया
खेलपथ संवाद
फिरोजाबाद।
सुहागनगरी फिरोजाबाद की बेटी सोनम यादव ने अंडर-19 महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच में अपना जलवा दिखाया। वह आलराउंडर प्लेयर के रूप में टीम में खेली। सोनम बाएं हाथ की स्पिन बॉलर हैं और दाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं। उन्हें टीवी में देखकर गांव व क्षेत्र के लोगों में काफी उल्लास रहा।
सोनम जिले के राजा के ताल गांव में की रहने वाली हैं। वह साउथ अफ्रीका में हुए इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए अंडर-19 महिला क्रिकेट विश्वकप के फाइनल मैच में खेलीं। पिता ने बताया कि फाइनल मैच देखने के लिए घर के बाहर एक बड़ा टीवी लगाया गया। आसपास के लोगों की भीड़ जमा रही। स्क्रीन पर सोनम को देखकर क्षेत्रीय लोगों में खुशी छा गई।
टीवी पर सोनम को खेलते देखा तो परिजन भी खुशी से भावुक हो गए। सोनम बाएं हाथ की स्पिन बॉलर हैं और दाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं। सोनम को फाइनल में 15वें ओवर तक गेंदबाजी करने का मौका नहीं दिया तो उनके प्रशंसक निराश हुए। हालांकि 16वें ओवर में सोनम को बॉल थमाई गई। सोनम ने अपना दूसरे ओवर (18वें) फेंकते समय पहली गेंद पर ही विकेट चटका दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम ऑल आउट हो गई। सोनम ने 1.1 ओवर में तीन रन देकर एक विकेट लिया। उनका प्रदर्शन देख लोग हर्षोल्लासित होते रहे। क्रिकेट प्रेमी विकास पालीवाल ने सोनम की सफलता पर खुशी जाहिर की।
परिवार में सबसे छोटी है सोनम
सोनम का पूरा परिवार राजा के ताल गांव में रहता है। सोनम की मां गुड्डी देवी बताती हैं कि उनकी पांच लड़कियां हैं। इसमें सोनम सबसे छोटी है। सोनम के पिता कारखाने में मजदूरी करते हैं। सोनम की मां गुड्डी देवी ने बताया कि सोनम की क्रिकेट में रुचि को देखते हुए उसके पिता ने दोनों समय मजदूरी की ताकि खर्चा निकल सके। सोनम के ऊपर पूरे गांव को नाज है। भारत ने फाइनल मैच जीत कर वर्ल्ड कप अपने नाम किया।
वापस आने पर करेंगे स्वागत
सोनम के इस टीम का हिस्सा होने पर गांव व क्षेत्र के लोगों में काफी प्रसन्नता रही। गांव वालों का कहना है कि सोनम जब वापस आएगी तो उसका जोरदार स्वागत किया जाएगा। सोनम के भाई अमन यादव का कहना है कि सोनम की क्रिकेट में रुचि को देखते हुए वह उसे खेल के मैदान में ले गए और उसे एकेडमी में ले जाकर प्रैक्टिस कराई।

रिलेटेड पोस्ट्स