महिला प्रीमियर लीग में 4669.99 करोड़ में बिकीं पांच टीमें

अहमदाबाद टीम के लिए सबसे अधिक 1289 करोड़ रुपये खर्च
अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरू, दिल्ली और लखनऊ की टीमें होंगी
खेलपथ संवाद
मुम्बई।
महिला आईपीएल की तरफ बीसीसीआई ने बड़ा कदम बढ़ाया है। बोर्ड ने लीग के लिए 5 टीमों को बेच दिया है। बोर्ड के सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की। बोर्ड को इन 5 टीमों को बेचने से 4669.99 करोड़ रुपये मिले हैं। इसके साथ ही जय शाह ने बताया कि महिलाओं की इस लीग को वीमेंस प्रीमियर लीग के नाम से जाना जाएगा। बीसीसीआई ने पहली महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की पांच टीमों की बिक्री से 4669.99 करोड़ रुपये हासिल किए, जबकि अडाणी स्पोर्ट्स लाइन ने अहमदाबाद टीम के लिए सबसे अधिक 1289 करोड़ रुपये खर्च किए।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम मालिकों मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स ने 912.99 करोड़, 901 करोड़ और 810 करोड़ में सफल बोलियां लगायीं । कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स ने लखनऊ टीम 757 करोड़ रुपये में खरीदी। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट किया,‘क्रिकेट में आज ऐतिहासिक दिन है। पहली महिला प्रीमियर लीग की टीमों की बोली ने पहली पुरुष आईपीएल 2008 के रिकॉर्ड तोड़ दिए। विजेताओं को बधाई, कुल 4669.99 करोड़ रुपये की बोली लगी।’ 
इससे पहले बीसीसीआई ने लीग के मीडिया अधिकार वायकॉम 18 को 951 करोड़ रुपये में बेचे थे जिससे 5 साल तक प्रति मैच सात करोड़ नौ लाख रुपये मिलने हैं। टूर्नामेंट में एक भी गेंद फेंके जाने से पहले ही डब्ल्यूपीएल दुनिया में आईपीएल के बाद दूसरी सबसे बड़ी टी20 लीग बन गई है। इस घोषणा के बाद विदेशी महिला क्रिकेटरों ने इसे ऐतिहासिक दिन करार करते हुए कहा कि इसका पूरी दुनिया में महिला खेलों पर काफी असर पड़ेगा। किसी ने इसे शानदार तो यादगार दिन करार दिया।
वीमेंस प्रीमियर लीग में अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरू, दिल्ली और लखनऊ की टीमें होंगी। अहमदाबाद को अडानी स्पोर्ट्स लाइन प्राइवेट लिमिटेड ने 1289 करोड़ रुपये में खरीदा है वहीं इंडियाविन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने मुंबई की फ्रेंचाइजी खरीदी है। इसके लिए कम्पनी ने 912.99 करोड़ रुपये दिये हैं। इसके अलावा दिल्ली, लखनऊ और बेंगलुरू की टीमें भी वीमेंस प्रीमियर लीग में हिस्सा लेंगी। 10 सालों के लिए उनके पास टीमों का मालिकाना हक रहेगा।
इससे पहले बीसीसीआई ने लीग के मीडिया अधिकार वायकॉम-18 को 951 करोड़ रूपये में बेचे थे, जिससे पांच साल तक प्रति मैच सात करोड़ 90 हजार रूपये मिलने हैं। महिला आईपीएल के मुकाबले मार्च में खेले जा सकते हैं। उससे पहले खिलाड़ियों की नीलामी भी होगी। इस साल खिलाड़ियों को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी के पास 12 करोड़ रुपये का पर्स रहेगा। इसमें हर साल बढ़ोत्तरी होगी।

रिलेटेड पोस्ट्स