मोहम्मद शमी ने उमरान मलिक को दी सीख

'बहुत दम है और भविष्य अच्छा है, आपको खेलना आसान नहीं'
खेलपथ संवाद
रायपुर।
भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया। रायपुर में शनिवार (21 जनवरी) को खेले गए इस मैच को जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज को भी अपने नाम कर लिया। वह सीरीज में अब 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। इस मैच में मोहम्मद शमी ने कहर बरपाया और तीन विकेट अपने नाम किए। मैच के बाद शमी ने बीसीसीआई टीवी के लिए साथी तेज गेंदबाज उमरान मलिक के साथ बातचीत की।
इस बातचीत के दौरान शमी ने उमरान मलिक की तारीफ की। शमी ने मलिक को सलाह देते हुए कहा, ''चेहरे पर हंसी बनाए रखो। सफेद गेंद का मैच है तो मार तो सबको पड़नी है। बस अपने ऊपर विश्वास करो। अपनी क्षमता पर भरोसा रखो।'' उमरान मलिक को न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों वनडे मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है। इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि तीसरे वनडे में रोहित किसी एक गेंदबाज को आराम देंगे और उमरान को मौका देंगे।
शमी ने उमरान को सीख देते हुए आगे कहा, ''आपके लिए एक चीज बोलना चाहूंगा कि आपमें बहुत दम है। आपका भविष्य अच्छा है। आपके पास जितनी तेजी है उसे खेलना आसान नहीं है। बस थोड़ा लेंग्थ को कंट्रोल करने के लिए मेहनत की जरूरत है। अगर उसको कंट्रोल कर लेंगे तो आप दुनिया पर राज करेंगे।''
मैच की बात करें तो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने रायपुर की नई पिच पर कहर बरपाते हुए न्यूजीलैंड को 34.3 ओवर में 108 रन पर समेट दिया। रायपुर में भारतीय टीम पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच में खेली। यहां कि पिच टीम इंडिया के गेंदबाजों के लिए स्वर्ग साबित हुई। भारत ने 20.1 ओवर में दो विकेट पर 111 रन बनाकर मैच को जीत लिया।

रिलेटेड पोस्ट्स