मेरा भी उत्पीड़न हुआ, छोड़नी पड़ी वेटलिफ्टिंगः कविता दलाल

तत्कालीन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष हरभजन सिंह पर गंभीर आरोप 
नई दिल्ली।
एशियाड में वेटलिफ्टिंग में गोड मेडलिस्ट रही हरियाणा की खिलाड़ी कविता दलाल ने तत्कालीन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष हरभजन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए। कविता दलाल ने बताया कि उनके साथ 2008 में ऐसी घटना घटनी थी। कविता के मुताबिक, उस समय इसी तरह की स्थितियां पैदा की गई थीं कि मुझे वेटलिफ्टिंग छोड़नी पड़ी इसके बाद उन्होंने डब्लूडब्लूई जाने का फैसला किया। 
उन्होंने कहा कि खेल फेडरेशन में जब नामचीन खिलाड़ियों के साथ इस तरह की हरकत होती है, तो छोटी और नई लड़कियों में हीनभावना आ जाती है। अब समय आ गया है कि इस पर रोक लगना चाहिए। कविता दलाल वेटलिफ्टिंग में कई पदक जीत चुकी हैं. वे डब्लूडब्लूई में खेलने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर भी हैं। कविता ने कहा कि खेल फेडरेशन में लड़कियों को खासकर निशाना बनाया जाता है। उन्हें जानबूझकर परेशान किया जाता है। कविता दलाल ने कहा, पहलवान महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न के खिलाफ आगे आए हैं, ऐसे में उनका भी फर्ज बनता है कि वे आगे आकर अपनी बात रखें।
देश की प्रथम डब्ल्यूडब्ल्यूई (व‌र्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट) महिला रेसलर व बागपत जिले के बिजवाड़ा गांव की बहू कविता दलाल अब राजनीति में भी हाथ आजमा रही हैं।हरियाणा के जींद जिले के गांव मालवी की बेटी कविता दलाल का विवाह बागपत जिले के गांव बिजवाड़ा निवासी गौरव तोमर से हुआ। कविता ने पावर गेम वेटलिफ्टिंग से खेल करियर की शुरुआत की फिर डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलिग में अपने दमदार प्रदर्शन से अलग पहचान बनाई।
कविता दलाल ने कहा कि रेसलिंग फेडरेशन आफ इंडिया में शोषण का खेल पुराना है, उनके साथ भी ऐसा हुआ था। जिसके कारण उन्हें अपना रास्ता बदलना पड़ गया।
कविता दलाल ने कहा- "जब मेरे सामने भी ऐसी स्थितियां आईं तो वहां पर मुझे अपने स्वाभिमान के से बढ़कर कोई चीज नजर नहीं आई थी। इस तरह की परिस्थितियां पैदा की गईं, अगर कोई कमजोर भाव वाली लड़की हो तो उनके चंगुल में जरूर फंसेगी। मेरे साथ ऐसी स्थितियां हुईं तो मैंने अपना रास्ता बदला और उनसे लड़ने के बजाय, क्योंकि मेरे पास लड़ने की ताकत नहीं थी, बोलने की हिम्मत नहीं थी, मैंने अपना ट्रैक चेंज कर दिया।"
बता दें कि भारतीय पहलवान, भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को बर्खास्त करने की मांग करते हुए जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। वर्तमान अध्यक्ष पर कई आरोप लगाए गए हैं, जिनमें यौन उत्पीड़न और जबरन वसूली के आरोप भी शामिल हैं। इसी को लेकर पहलवान गुस्से में हैं। प्रदर्शन कर रहे पहलवान गुरुवार देर रात खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलने भी गए थे जहां उन्होंने अपनी दास्तां सुनाई थी, जिस पर अनुराग ठाकुर ने कार्रवाई का भरोसा दिया था।

रिलेटेड पोस्ट्स