पूर्व पिच क्यूरेटर और कोच राधेश्याम शर्मा नहीं रहे
पाकिस्तान के खिलाफ कुम्बले के 10 विकेट में भी था खास योगदान
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के पूर्व पिच क्यूरेटर राधेश्याम शर्मा नहीं रहे। बुधवार (18 जनवरी) को उनका निधन हो गया। वह लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। राधेश्याम शर्मा पिच क्यूरेटर होने के साथ-साथ कोच भी थे। दिल्ली के कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने उनसे कोचिंग भी ली थी। क्रिकेट को लेकर उनकी समझ के सभी कायल थे।
दिल्ली में जब पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लिए थे, तब राधेश्याम शर्मा ने टीम इंडिया को अहम सुझाव दिए थे। फरवरी 1999 में पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ फिरोजशाह कोटला ग्राउंड में टेस्ट मैच खेल रही थी। उस मुकाबले की दूसरी पारी में कुंबले ने कहर बरपाया था। राधेश्याम शर्मा ने दूसरी पारी में टीम इंडिया को सलाह दी थी कि कुंबले को छोर को बदला जाए। जब कुंबले का छोर बदला गया तो उन्होंने लगातार विकेट चटकाए और रिकॉर्ड बना दिया।
बात 2009 की है। श्रीलंका की टीम भारत के दौरे पर आई थी। उसे दिल्ली में पांचवां वनडे खेलना था। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। श्रीलंका ने जब 23.3 ओवर में पांच विकेट पर 83 रन बना लिए थे, तब पिच को खतरनाक घोषित कर दिया गया। इस कारण मैच रद्द हो गया। कहा जाता है कि राधेश्याम शर्मा ने पहले ही बता दिया था कि इस मैदान पर मैच नहीं हो पाएगा। उनकी बात सही साबित हुई।