भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे आज

ईशान किशन को न्यूजीलैंड के खिलाफ मध्यक्रम में मौका मिलना तय
चोट की वजह से बाहर हुए श्रेयस की जगह खेल सकते हैं सूर्यकुमार
विलियम्सन के बिना भी कमजोर नहीं है मेहमान टीम
खेलपथ संवाद
हैदराबाद।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, उप्पल में खेल जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम भारत में पांच वर्ष बाद वनडे मैच खेलने के लिए आई है। कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे कि पूर्ववर्ती कप्तानों की तरह उनकी टीम भी अपने घर में न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज में अजेय रहे। न्यूजीलैंड की टीम सातवीं बार भारत में वनडे सीरीज खेलेगी। इससे पहले सभी छह सीरीज भारत ने जीती हैं।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने से वंचित रहे सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन को न्यूजीलैंड के खिलाफ मध्यक्रम में मौका मिलना लगभग तय है। केएल राहुल निजी कारणों से अनुपलब्ध हैं। इसलिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अंतिम एकादश के लिए ईशान पहली पसंद होंगे। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों में एक शतक और अर्धशतक की मदद से 207 रन बनाने वाले शुभमन गिल कप्तान रोहित के साथ ओपनिंग करेंगे। ईशान इससे पहले खेले 10 वनडे मैचों में से तीन बार मध्यक्रम में खेल चुके हैं। इसलिए उन्हें मध्यक्रम में खेलने में कोई परेशानी नहीं होगी। राहुल की अनुपस्थिति में केएस भरत दूसरे विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल हैं।
विश्वकप से पहले भारत के लिए प्रत्येक मैच काफी मायने रखता है। श्रीलंका के खिलाफ मिली तीन मैचों की सीरीज में शानदार जीत के सिलसिले को भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जारी रखना चाहेगी। लंबे समय से बड़ी साझेदारियां करने में असफल रहे शीर्षक्रम के भारतीय बल्लेबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी लय हासिल कर ली है। शुभमन गिल और विराट कोहली गजब की फॉर्म में हैं।
चौथे नंबर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट की वजह से न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हो गए हैं। श्रेयस की गैरमौजूदगी में मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर टी-20 के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है। सूर्यकुमार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में हार्दिक पंड्या की जगह छठवें नंबर पर उतारा गया था। बीसीसीआई ने श्रेयस की जगह मध्यप्रदेश के लिए घरेलू टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन करने वाले और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया गया है। रजत पहले भी टीम में शामिल किए गए हैं, लेकिन उन्हें अभी अंतरराष्ट्रीय पदार्पण का मौका नहीं मिला है।
केएल राहुल की तरह अक्षर पटेल को भी इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। उनकी जगह हरियाणा के नूह जिले के रहने वाले शाहबाज अहमद को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है। ऑलराउंडर के रूप में वाशिंगटन सुंदर भी दावेदारों में शामिल हैं। स्पिनरों में कलाई के जादूगर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल में अंतिम एकादश में जगह बनाने की होड़ रहेगी। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक और हार्दिक पंड्या संभालेंगे।
न्यूजीलैंड की टीम इस बार नियमित कप्तान केन विलियम्सन और अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी के बिना भारत दौरे पर आई है। हालांकि युवा टॉम लाथम की अगुवाई में मेहमान टीम को कमजोर नहीं आंका जा सकता है। इससे पहले नवंबर में न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम के खिलाफ लाथम ने नाबाद 145 रन की पारी खेली थी। बारिश से प्रभावित तीन मैचों की यह सीरीज न्यूजीलैंड ने भारत से 1-0 से जीती थी। न्यूजीलैंड ने हाल ही में पाकिस्तान से उसे घर में तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी। इसलिए भारतीय टीम को कीवी टीम से सतर्क रहने की जरूरत है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच द्विपक्षीय वनडे में यह 17वीं शृंखला है। इससे पहले 10 शृंखलाएं न्यूजीलैंड में और छह भारत में हुई हैं। भारत में हुई सभी छह सीरीज ने टीम इंडिया ने जीती हैं। भारत ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में उसके घर में दो बार हराया है और दो बार सीरीज ड्रॉ रही। न्यूजीलैंड भारत से छह बार अपने घर में वनडे शृंखला जीता है। 
न्यूजीलैंड की टीम पहली बार 1988 में जॉन राइट की कप्तानी में भारत दौरे पर आई थी। भारत ने दिलीप वेंगसरकर की कप्तानी में यह शृंखला 4-0 से जीती थी। इसके बाद 1995 में ली जर्मन की टीम के खिलाफ मोहम्मद अजहरुद्दीन, 1999 में स्टीफन फ्लेमिंग की टीम के खिलाफ सचिन तेंदुलकर, 2010 में डेनियल विटोरी की टीम के खिलाफ गौतम गंभीर, 2016 में केन विलियम्सन की टीम के खिलाफ एमएस धोनी और 2017 में केन विलियम्सन की ही टीम के खिलाफ विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने घरेलू वनडे शृंखला अपने नाम की थी। इसलिए रोहित शर्मा भी चाहेंगे कि वह अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरे में सीरीज जीतने के भारतीय टीम के रिकॉर्ड को कायम रखें।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोलस, डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर/डग ब्रेसवेल, लोकी फर्ग्यूसन।

रिलेटेड पोस्ट्स