शुभमन ने नवजोत सिद्धू- विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा

शुरुआती 20 वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
खेलपथ संवाद
तिरुवनंतपुरम।
भारत ने श्रीलंका को तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे वनडे में 317 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज भी 3-0 से अपने नाम की। तीसरे वनडे में शुभमन गिल और विराट कोहली ने बेहतरीन शतक जड़ा। गिल ने 97 गेंदों में 116 रन की पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का दूसरा और अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा शतक रहा। इस शतक के साथ ही गिल ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।
शुभमन गिल ने अब तक भारत के लिए 18 वनडे मैच खेले हैं और वह अब तक 894 रन बना चुके हैं। शुभमन भारत के लिए शुरुआती 20 वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वह अब तक 20 वनडे नहीं खेले हैं, लेकिन 20 वनडे खेल चुके बाकी भारतीय बल्लेबाजों के रन के रिकॉर्ड को अपने 18वें वनडे में ही तोड़ दिया। इस मामले में उन्होंने श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, नवजोत सिंह सिद्धू और विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। शुभमन ने 18 मैचों में 18 पारियां खेली हैं, जबकि धवन को छोड़कर बाकी सभी ने 20 मैचों में जाकर 18वीं पारी खेली थी यानी किसी दो पारी में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। वहीं, धवन ओपनर होने के कारण 20 मैचों में बल्लेबाजी की।
शुभमन ने वनडे में 18 पारियों में 59.6 की औसत और 103.7 के शानदार स्ट्राइक रेट से 894 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल है। पहले यह रिकॉर्ड श्रेयस के नाम था। उन्होंने अपनी शुरुआती 20 वनडे की 18 पारियों में 46.35 की औसत और 101 के स्ट्राइक रेट से 788 रन बनाए थे। धवन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने शुरुआती 20 वनडे की 20 पारियों में 41.21 की औसत और 87.6 के स्ट्राइक रेट से 783 रन बनाए थे।
नवजोत सिद्धू ने शुरुआती 18 पारियों में 44.71 की औसत और 73 के स्ट्राइक रेट से 760 रन बनाए थे। कोहली ने शुरुआती 20 मैचों की 18 पारियों में 54.21 की औसत और 83.5 के स्ट्राइक रेट से 759 रन बनाए थे। शुभमन ने इन सभी को पीछे छोड़ दिया है, जबकि उनके 20 मैचों में भी अभी दो मैच बाकी हैं। शुभमन ने अपनी पारी में 14 चौके और दो छक्के लगाए। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शुभमन ने 69 की औसत से 207 रन बनाए। पहले वनडे में शुभमन ने 70 रन की पारी खेली थी।
तीसरे वनडे की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 390 रन बनाए थे। शुभमन गिल ने 116 रन और विराट कोहली ने 166 रन की नाबाद पारी खेली थी। जवाब में श्रीलंका की टीम ने 22 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 73 रन बनाए। अशेन बंडारा चोटिल होने की वजह से मैदान पर नहीं आ सके। इस तरह टीम इंडिया ने 317 रन से जीत दर्ज की। यह रनों के अंतर से वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम था। उन्होंने 2008 में आयरलैंड को 290 रन से हराया था। वहीं, भारतीय टीम का पिछला रिकॉर्ड 257 रन से जीत का था, जो उन्होंने 2007 में बरमूडा के खिलाफ हासिल की थी।

रिलेटेड पोस्ट्स