पृथ्वी शॉ की टीम इंडिया में 537 दिन बाद वापसी

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम
मुम्बई।
भारत के स्टार युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की टीम इंडिया में वापसी हो गई है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम का एलान किया। पृथ्वी को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में मौका दिया गया है। वहीं, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को पहली बार टेस्ट स्क्वॉड में जगह मिली है। 
पृथ्वी 537 दिन बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने भारत के लिए टी20 25 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। तब श्रीलंका दौरे पर यह भारत का पहला टी20 मुकाबला था। इस मैच के बाद पृथ्वी सीरीज के अगले दो टी20 मैचों के लिए स्क्वॉड से बाहर हो गए थे। इसके बाद अब चुने गए हैं। कई बार अलग-अलग सीरीज के लिए टीम चुने जाने पर उनका नाम नहीं आने पर सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट काफी वायरल हुए थे। हालांकि, अब बोर्ड ने आखिरकार उन्हें मौका दे ही दिया। पृथ्वी 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप को जीतने वाली टीम इंडिया के कप्तान रह चुके हैं।
पृथ्वी को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। पिछले कुछ समय से यह स्टार बल्लेबाज सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी समेत कई घरेलू टूर्नामेंट्स में काफी रन बनाए हैं। हाल ही में पृथ्वी ने मुंबई से खेलते हुए असम के खिलाफ 379 रन की पारी खेली थी। इसके बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने खुद ही पृथ्वी की तारीफ की थी। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी समेत कई घरेलू टूर्नामेंट्स में पृथ्वी टॉप-छह रन स्कोरर्स में से एक रहे।
सैयद मुश्ताक टी20 में पृथ्वी ने 10 मैचों में 36.88 की औसत और 181.42 के शानदार स्ट्राइक रेट से 332 रन बनाए थे और यश ढुल के बाद टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी जड़ा। वहीं, दलीप ट्रॉफी में पृथ्वी ने दो मैचों में 105 की औसत से 315 रन बनाए और तीसरे नंबर पर रहे। इनमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है। रणजी ट्रॉफी में पृथ्वी ने पांच मैचों में 67.37 की औसत और 91.35 के स्ट्राइक रेट से 539 रन बनाए। इनमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। रणजी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह फिलहाल छठे नंबर पर हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो पृथ्वी ने भारत के लिए पांच टेस्ट खेले हैं और 42.37 की औसत से 339 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल है। पृथ्वी के नाम टेस्ट डेब्यू पर शतक जड़ने का रिकॉर्ड है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शतक लगाया था। वह भारत की ओर से टेस्ट में शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा (18 साल 329 दिन) खिलाड़ी हैं। सचिन तेंदुलकर इस मामले में भारत की ओर से शीर्ष पर हैं। सचिन ने 17 साल 107 दिन की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में शतक लगाया था।
इसके अलावा पृथ्वी छह वनडे मैचों में 31.50 की औसत से 189 रन बना चुके हैं। वहीं, भारत के लिए सिर्फ एक टी20 खेला है, जिसमें वह कोई रन नहीं बना सके। घरेलू क्रिकेट में पृथ्वी 41 फर्स्ट क्लास मैचों में 51.75 की औसत से 3623 रन बनाए हैं। इनमें 12 शतक और 15 अर्धशतक शामिल है। वहीं, 53 लिस्ट-ए मैचों में 52.54 की औसत से 2627 रन बनाए हैं। इनमें आठ शतक और 11 अर्धशतक शामिल है। ओवरलऑल यानी लीग और घरेलू टी20 टूर्नामेंट्स को मिलाकर 92 टी20 मैचों में पृथ्वी 151.67 के स्ट्राइक रेट से 2401 रन बना चुके हैं। इसमें एक शतक और 18 अर्धशतक शामिल है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम:
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक , शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

रिलेटेड पोस्ट्स