दोहरा शतक लगाने वाले ईशान को ड्रॉप करने पर भड़के वेंकटेश

कहा- गिल नहीं तो राहुल को रिप्लेस करो
गुवाहाटी।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए ईशान किशन की जगह शुभमन गिल को अपने सलामी जोड़ीदार के रूप में चुना। इससे भारत के पूर्व कोच और तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद भड़क गए हैं। दरअसल, ईशान ने अपने पिछले वनडे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक दोहरा शतक जड़ा था। रोहित के इस फैसले ने सोशल मीडिया पर काफी बहस छेड़ दी है। इस बहस में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद भी उतर चुके हैं।
वेंकटेश प्रसाद ने ट्विटर पर रोहित के फैसले की आलोचना करते हुए कई पोस्ट किए हैं। उन्होंने बताया कि कैसे इस तरह के लगातार बदलाव ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत के प्रदर्शन को प्रभावित किया है। रोहित ने सोमवार को पुष्टि की थी कि शुभमन गिल ही उनके साथ ओपनिंग करेंगे। वेंकटेश ने लिखा- सोचिए कि भारत के आखिरी वनडे मैच में दोहरा शतक बनाने वाले व्यक्ति को मौका नहीं देना कितना उचित होगा? एक ऐसी सीरीज जहां भारत दो मैच और सीरीज हार गया था, वहां ईशान ने बेहतरीन पारी खेली थी।
वेंकटेश ने लिखा- शुभमन गिल के लिए काफी समय है, लेकिन आप दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी को बिल्कुल ड्रॉप नहीं कर सकते। अगर किसी को गिल पर इतना भरोसा है, तो उन्हें नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने दें और केएल राहुल की जगह ईशान को विकेटकीपर के तौर पर खिलाएं। वेंकटेशन ने लिखा- एक कारण है कि हमने सीमित ओवरों के क्रिकेट में खराब प्रदर्शन किया है। लगातार टीम में बदलाव किया जा रहा है और एक लड़का जो शानदार प्रदर्शन करता है और एक्स फैक्टर है, उसे हटा दिया जाता है और औसत दर्जे के खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा जाता है।
वेंकटेश ने लिखा- इंग्लैंड में, पंत ने शतक लगाया था और भारत को वनडे सीरीज जीतने में मदद की थी। हालांकि, टी-20 फॉर्म के आधार पर उन्हें वनडे टीम से बाहर कर दिया गया था। दूसरी ओर केएल राहुल कुछ पारियों को छोड़कर लगातार विफल रहे हैं, लेकिन अपनी जगह बरकरार रखी है। प्रदर्शन सबसे महत्वपूर्ण पैरामीटर नहीं है। यह दुखद है। ईशान के ऊपर गिल के चयन की वजह बताते हुए रोहित ने कहा था कि उन्हें मौका दिया जाना जरूरी है।
रोहित ने कहा था- दोनों सलामी बल्लेबाजों (गिल और किशन) ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन यह देखते हुए कि दोनों का पिछला समय कैसा गुजरा है, मुझे लगता है कि यह उचित है कि हम गिल को रन बनाने का मौका दें क्योंकि पिछले मैचों में गिल ने काफी रन बनाए थे। ईशान भी हमारे लिए बहुत अच्छे रहे हैं। उन्होंने दोहरा शतक बनाया है और मुझे पता है कि दोहरा शतक बनाने में कितनी हिम्मत लगती है। यह एक बड़ी उपलब्धि है, लेकिन मैं सिर्फ ईमानदार और निष्पक्ष हो रहा हूं। जिन लोगों ने पहले वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है, हमें उन लोगों को भी पर्याप्त मौके देने की जरूरत है।
रोहित ने कहा- यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम ईशान को नहीं मौका दे पाएंगे, लेकिन यह देखते हुए कि पिछले 8-9 महीनों में हमारे लिए चीजें कैसे बदली हैं, यह देखते हुए कि वनडे हमारे लिए कैसा रहा है, गिल को मौका देना उचित है। हम निश्चित रूप से कोशिश करेंगे और ईशान को मिश्रण में रखें और देखेंगे कि हमारे लिए चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं क्योंकि हमें आगे भी कई मैच खेलने हैं। 

 

रिलेटेड पोस्ट्स