निकाह के बाद परेशान हुआ पाक क्रिकेटर हारिस रऊफ

मॉडल बीवी के फर्जी अकाउंट बना रहे लोग, खुद किया खुलासा
कराची।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने हाल ही में निकाह किया है। उन्होंने साथ पढ़ने वाली मुजना को अपना जीवनसाथी चुना है। मुजना पेशे से मॉडल हैं। पढ़ाई के दौरान वह हारिस रऊफ की दोस्त बनी थीं और अब ये दोनों निकाह कर चुके हैं। शादी के बाद हारिस रऊफ को सोशल मीडिया पर काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उनकी पत्नी पेशे से मॉडल हैं और सोशल मीडिया पर उनके कई फर्जी अकाउंट बन गए हैं। इन अकाउंट के जरिए लोग फॉलोअर्स बढ़ाना चाह रहे हैं।  
पत्नी के फर्जी अकाउंट से परेशान हारिस रऊफ ने खुद सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है कि उनकी पत्नी के नाम से बने सभी अकाउंट फर्जी हैं। हारिस रऊफ ने लिखा "सभी को नमस्कार, मैं यह साफ करना चाहता हूं कि मेरी पत्नी मुजना मसूद मलिक किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं। उनका कोई भी आधिकारिक अकाउंट नहीं है। किसी भी तरह की धोखाधड़ी या फर्जीवाड़े से सावधान रहें। आप सभी की दुआ और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।"
मुजना ने अपने निकाह के दौरान हाथ में हारिस के लिए खास मेंहदी भी लगाई थी। इसमें लिखा था हारिस 150। यह मेंहदी हारिस रऊफ की गति दर्शाती है। हारिस अपनी तूफानी गति के लिए जाने जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया में कमाल करने के बाद वह पाकिस्तान की टीम में आए। वह टी20 और वनडे में पाकिस्तान के लिए कमाल कर चुके हैं, लेकिन टेस्ट में अभी तक उन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया है।
हारिस रऊफ की शादी में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और रऊफ के साथी खिलाड़ी शाहीन अफरीदी भी शामिल हुए थे। रऊफ अब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज में खेलते दिख सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में उन्हें मौका नहीं मिला है। 
टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ मैच में हारिस रऊफ ने 19वें ओवर में लगातार दो छक्के खाए थे। यहीं से मैच भारत के पक्ष में चला गया था। हालांकि, मैच के बाद रऊफ ने कहा था कि उन्हें इन दो छक्कों का कोई दुख नहीं है, क्योंकि ये छक्के विराट कोहली ने लगाए थे, अगर कोई दूसरा बल्लेबाज उनकी गेंदों पर छक्के लगाता तो उन्हें ज्यादा दुख होता।

रिलेटेड पोस्ट्स