तो क्या रोहित युग का हो गया समापन
हार्दिक पांड्या के नाम से हो रहा भारत-श्रीलंका टी-20 सीरीज का प्रमोशन
खेलपथ संवाद
मुम्बई। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया के सामने नए साल में तीन मजबूत टीमों की चुनौती होगी। जनवरी से लेकर मार्च तक भारतीय टीम अपने घर में श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी। इसकी शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे मैचों की सीरीज से होगी।
टी20 सीरीज के लिए अब तक भारतीय टीम की घोषणा नहीं हुई है। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि चयन समिति इस सीरीज के लिए भी हार्दिक पांड्या को ही कप्तान बनाएगी। वहीं, केएल राहुल को टी20 प्रोजेक्ट से बाहर किया जाएगा। रोहित शर्मा अभी भी उंगली में लगी चोट से उबर रहे हैं। ऐसे में उनका भी खेलना मुश्किल है।
इस साल टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार के बाद से ही हार्दिक को नया टी20 कप्तान नियुक्त करने की मांग चल रही है। हालांकि, अब तक स्प्लिट कैप्टेंसी को लेकर कोई मसला उठा नहीं है। हालांकि, बीसीसीआई ने नए चयनकर्ताओं को जरूर हर फॉर्मेट के लिए नया कप्तान नियुक्त करने का जिम्मा दिया है। हार्दिक को टी20 में नियमित कप्तान चुने जाने से पहले ही भारत-श्रीलंका सीरीज के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स उनके नाम से सीरीज को प्रमोट कर रहे हैं। इससे लोग कयास लगाने लगे हैं कि टी20 में एक नए युग की शुरुआत हो चुकी है।
सोशल मीडिया पर इसको लेकर खूब बातें भी चल रही हैं। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि अब टी20 से रोहित शर्मा और केएल राहुल सरीखे सीनियर बल्लेबाजों का पत्ता कट जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद रोहित की कप्तानी पर काफी सवाल खड़े हुए थे। भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज को प्रमोट करते हुए ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- एशियन टी20 चैम्पियंस के खिलाफ धमाकेदार तरीके से नए साल की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं हार्दिक पांड्या!
इस पर हर्ष के नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- नए युग के ब्रॉडकास्टर्स अब टीम के कप्तान को नियुक्त कर रहे हैं। वहीं, प्रेज नाम के यूजर ने लिखा- टीम की घोषणा हो गई क्या? सुरभी शर्मा ने लिखा- क्या यह अप्रत्यक्ष रूप से टीम के कप्तान की नियुक्ति है? वहीं, नीरज नाम के यूजर ने लिखा- रोहित युग खत्म क्या? इससे पहले, पीटीआई ने एक रिपोर्ट ने बताया था कि हार्दिक को श्रीलंका के खिलाफ टी20 में भारतीय टीम का कप्तान बनाए जाने की संभावना है। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि भारतीय टी20 टीम को पुनर्गठित करने के रूप में फैसला नहीं लिया जा रहा है, बल्कि रोहित अभी तक अंगूठे की चोट से पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं, इस वजह से हार्दिक को कप्तानी दी जा रही है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया- यह मामला शीर्ष परिषद के एजेंडे में भी नहीं था और इस पर मंच पर चर्चा नहीं की गई थी। केवल चयन समिति ही कप्तानी पर फैसला ले सकती है।
भारत बनाम श्रीलंका सीरीज का पूरा शेड्यूलः 3 जनवरी पहला टी20 मुंबई, 5 जनवरी दूसरा टी20 पुणे, 7 जनवरी तीसरा टी20 राजकोट, 10 जनवरी पहला वनडे गुवाहाटी. 12 जनवरी दूसरा वनडे कोलकाता, 15 जनवरी तीसरा वनडे त्रिवेंद्रम।