भारत के वार पर बांग्लादेश का पलटवार

टीम इंडिया को जीत के लिए 100 रनों की जरूरत
45 रनों पर लौटे चार भारतीय दिग्गज बल्लेबाज
ढाका।
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट ढाका में खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश ने पहली पारी में 227 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 314 रन बनाए। दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम 231 रन बना पाई और भारत के सामने 145 रन का लक्ष्य रखा है। इसके जवाब में भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 45 रन बना लिए हैं। भारत को जीतने के लिए 100 रन की जरूरत है, वहीं बांग्लादेश जीत से छह विकेट दूर है।
तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत का स्कोर 45/4 है। टीम इंडिया को जीत के लिए 100 रन की जरूरत है, जबकि बांग्लादेश की टीम जीत से छह विकेट दूर है। अक्षर पटेल 26 और जयदेव उनादकट तीन रन बनाकर खेल रहे हैं। अभी ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर का बल्लेबाजी के लिए आना बाकी है। ऐसे में उम्मीद है कि मैच के चौथे दिन ये दोनों बल्लेबाज टीम इंडिया को जीत दिला देंगे। इस मैच की पहली पारी में पंत और अय्यर दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। 
मैच में अब तक क्या हुआ
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए नजमुल हसन और जाकिर की जोड़ी ने 39 रन जोड़े। 12 साल बाद टेस्ट में वापसी करने वाले जयदेव उनादकट ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने जाकिर हसन को लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया। इसके तीन गेंद बाद ही अश्विन ने शान्तो के पवेलियन भेज दिया। मोमिनुल और कप्तान शाकिब ने तीसरे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की। उमेश ने शाकिब को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बांग्लादेश की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। 
मोमिनुल एक छोर पर जमे रहे, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। मोमिनुल ने कई बल्लेबाजों के साथ 40 रन से ज्यादा की साझेदारी की, लेकिन अर्धशतकीय साझेदारी नहीं कर सके। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 84 रन मोमिनुल हक ने बनाए। 26 रन बनाने वाले मुश्फिकुर रहीम टीम के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे। लिटन दास ने 25 और शान्तो ने 24 रन की पारी खेली। भारत के लिए उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने चार-चार विकेट लिए। वहीं, जयदेव उनादकट को दो विकेट मिले। अंत में बांग्लादेश की टीम 227 रन पर सिमट गई।
बांग्लादेश के 227 रन के जवाब में भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। कप्तान लोकेश राहुल 10 रन बनाकर आउट हो गए। शुभमन गिल 20 रन पर आउट हुए। चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 94 रन पर भारत के चार विकेट गिर गए थे। इनमें से शुरुआती तीन विकेट तैजुल इस्लाम ने लिए थे और टीम इंडिया को मुश्किल में डाल दिया था। 
इसके बाद श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने भारतीय पारी को संभाला दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी हुई। हालांकि, दोनों ही खिलाड़ी शतक से चूक गए। पंत ने 105 गेंद में 93 और अय्यर ने 105 गेंद में 87 रन बनाए। इन दोनों ने भारत का स्कोर 94/4 से 253/5 तक पहुंचाया। हालांकि, पंत के आउट होते ही भारतीय पारी लड़खड़ा गई। भारत ने अपने आखिरी छह विकेट 62 रन के अंदर गंवा दिए। इस मैच में भारत के पुछल्ले बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन और तैजुल इस्लाम ने चार-चार विकेट लिए। तस्किन अहमद और मेहदी हसन मिराज को एक-एक विकेट मिला।
दूसरी पारी में बांग्लादेश ने 231 रन बनाए
दूसरी पारी में बांग्लादेश की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 13 रन के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिरा। शान्तो पांच रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बांग्लादेश की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। मोमिनुल पांच, शाकिब 13, मुश्फिकुर रहीम नौ रन बनाकर आउट हुए। जाकिर हसन एक छोर संभालकर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वह भी 51 रन बनाकर आउट हो गए। मेहदी हसन भी खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। 113 रन पर छह विकेट गंवाकर बांग्लादेश की टीम संघर्ष कर रही थी।
इसके बाद नुरुल हसन और लिटन दास के बीच 46 रन की साझेदारी हुई और बांग्लादेश की टीम मैच में वापस आई। 
नुरुल 31 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, लिटन दास ने 73 रन की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 31 रन बनाने वाले तस्किन अहमद के साथ 60 रन की साझेदारी की। बांग्लादेश ने अंत में 231 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 145 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में टीम इंडिया चार विकेट खोकर 45 रन बना चुकी है। अब भारत को जीत के लिए 100 रन और बांग्लादेश को जीत के लिए छह विकेट की जरूरत है।

 

रिलेटेड पोस्ट्स