दिग्गजों के पराक्रमी कौशल से झूमा खेल जगत

डायमंड लीग जीतने वाले पहले भारतीय बने नीरज
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
साल 2022 अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है। खेल जगत के लिए यह साल कई खट्टी मीठी यादें लेकर आया। टेनिस के दिग्गज रोजर फेडरर ने संन्यास का एलान किया तो नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में स्वर्ण पदक जीतकर भारतीयों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। इसके बाद लियोनल मेसी ने अपनी टीम को विश्व चैम्पियन बनाया और अर्जेंटीना सहित मेसी के फैंस अभी भी जश्न में डूबे हुए हैं। यहां हम इस साल खेल जगत की बड़ी घटनाओं के बारे में बता रहे हैं।
अर्जेंटीना की टीम ने 36 साल बाद फिर विश्व कप अपने नाम किया। अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया और फाइनल में भी दो गोल कर अर्जेंटीना की जीत में अहम योगदान दिया। वह पहले खिलाड़ी बने, जिन्होंने फीफा विश्व कप के हर नॉकआउट मैच में गोल किया। फाइनल मैच में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया और तीसरी बार खिताब पर कब्जा किया। इसके साथ ही फ्रांस के लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया। मेसी ने ट्रॉफी के साथ-साथ गोल्डन बॉल पर भी कब्जा किया और अपने आखिरी विश्व कप में विश्व चैंपियन बनने का सपना पूरा किया।
टेनिस इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक रोजर फेडरर ने इस साल संन्यास का एलान किया। उन्होंने राफेल नडाल के साथ मिलकर अपना आखिरी मैच खेला और इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पूरे करियर में फेडरर के चिर प्रतिद्वंद्वी रहे नडाल उनके विदाई मैच में काफी भावुक थे और हार के बाद अपने आंसू नहीं रोक पाए। फेडरर ने 41 साल की उम्र में टेनिस को अलविदा कहा। अपने करियर के अंतिम समय में वह चोट से जूझ रहे थे।
भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने इस साल फिर देश का सिर गर्व से ऊंचा किया। उन्होंने डायमंड लीग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने। उनका सबसे बेहतरीन थ्रो 88.44 मीटर का रहा। नीरज इस साल चोट से जूझते रहे, लेकिन जब वह मैदान पर उतरे तो उन्होंने कमाल किया। नीरज ने इस प्रतियोगिता में अच्छी शुरुआत नहीं की थी, लेकिन बाद में उन्होंने शानदार वापसी कर स्वर्ण पदक जीता।
इस साल पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट को शामिल किया गया था और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने फाइनल में भारत को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। टी20 फॉर्मेट में आयोजित हुए इस टूर्नामेंट में मेजबान इंग्लैंड की टीम फाइनल में जगह नहीं बना सकी। फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 161 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में टीम इंडिया एक समय दो विकेट पर 118 रन बनाकर जीत के करीब दिख रही थी, लेकिन अंत में भारत ने विकेट गंवा दिए और नौ रन से मैच हार गई।
टी20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराकर विश्व कप में भारत के खिलाफ हार का सिलसिला तोड़ा था। इस बार भारत ने पाकिस्तान को हराकर हिसाब बराबर कर लिया। इस मैच में पाकिस्तान ने भारत के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में भारत ने चार विकेट जल्दी खो दिए थे। इसके बाद विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या के साथ शतकीय साझेदारी कर भारतीय पारी को संभाला। अंत में उन्होंने तेजी से रन बनाकर भारत को जीत भी दिलाई। उन्होंने नाबाद 82 रन बनाए और इसे टी20 क्रिकेट में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी बताया।

 

रिलेटेड पोस्ट्स