टीम इंडिया में श्रेयस की एंट्री से हनुमा विहारी की राह हुई मुश्किल

हनुमा विहारी को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं मिली जगह
नई दिल्ली।
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से भारतीय टीम के लिए अगले कुछ महीने काफी महत्वपूर्ण हैं। टीम इंडिया फिलहाल बांग्लादेश दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला टेस्ट भारत ने जीत भी लिया। इस मैच में श्रेयस अय्यर का अहम रोल रहा। उन्होंने पहली पारी में महत्वपूर्ण 86 रन बनाए थे। 
श्रेयस पिछले साल से भारतीय टेस्ट टीम के अभिन्न अंग बन गए हैं। ऐसा नहीं है कि उन्हें सिर्फ मौका दिया जा रहा है, बल्कि वह बल्ले से शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं। उनके टीम में आने से मध्यक्रम के एक बल्लेबाज का टीम से पत्ता कट गया है। इस बल्लेबाज का नाम हनुमा विहारी है।
29 साल के हनुमा विहारी को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में भी जगह नहीं दी गई। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट इसी साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेला था। हालांकि, इसके बाद से भारत ने सिर्फ एक टेस्ट खेला है, लेकिन विहारी को उसमें मौका नहीं दिया गया। इस सीजन भारत को एक और सीरीज खेलनी है। इसमें चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी। अब देखने वाली बात यह है कि विहारी को उसमें मौका मिलता है या नहीं।
पिछले साल नवम्बर तक हनुमा विहारी भारतीय टीम के साथ लगभग हर टेस्ट खेल रहे थे। उन्होंने नंबर छह पर अपनी जगह पक्की कर ली थी, लेकिन पिछले साल नवंबर में श्रेयस अय्यर ने डेब्यू टेस्ट में ही शतक लगाकर नंबर छह पर अपनी जगह पक्की कर ली। श्रेयस ने अब तक भारत के लिए छह टेस्ट खेले हैं और 50.8 की औसत से 508 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल है। वहीं, हनुमा विहारी ने भारत के लिए अब तक 16 टेस्ट खेले हैं और 33.56 की औसत से 839 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल है।
विहारी के लिए मुश्किल यह है कि उन्होंने पिछले तीन साल से इस फॉर्मेट में भारत के लिए एक भी शतक नहीं लगाया है। पिछला शतक उन्होंने अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था। इसके बाद 10 टेस्ट में वह सिर्फ दो अर्धशतक लगा पाए हैं। 2020/21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत में विहारी का अहम योगदान था। हालांकि, अब उन्हें मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। विहारी मुख्य तौर पर एक डिफेंसिव बल्लेबाज हैं। वहीं, उनकी तुलना में श्रेयस काफी आक्रामक हैं और शॉट लगाने से नहीं हिचकिचाते। 
इंग्लैंड के खिलाफ अपने पिछले टेस्ट में विहारी बल्ले से फ्लॉप रहे थे। उन्होंने पहली पारी में 20 रन और दूसरी पारी में 11 रन बनाए थे। भारत को यह टेस्ट गंवाना पड़ा था। रोहित शर्मा, केएल राहुल और शुभमन गिल ओपनिंग के लिए फिलहाल पहली पसंद हैं। वहीं, चेतेश्वर पुजारा भी फॉर्म में लौट चुके हैं। विराट कोहली चौथे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए भारत की पहली पसंद हैं, जबकि ऋषभ पंत पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। ऐसे में श्रेयस अय्यर के आने से विहारी की जगह मुश्किल में पड़ती दिखाई पड़ रही है। 

रिलेटेड पोस्ट्स