हम सब कुछ हासिल करने का दम रखते हैं: अजय कुमार रेड्डी

ब्लाइंड क्रिकेट में भारत रहेगा हमेशा नम्बर-वन
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारतीय क्रिकेट टीम नेत्रहीन टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने के बाद दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पहुंची। भारतीय टीम ने अजय कुमार रेड्डी की कप्तानी में पहली बार जबकि ओवरआल तीसरी बार टी20 विश्व कप खिताब अपने नाम किया। इस खिताब को जीतने के बाद भारतीय टीम जोश से भरी हुई और बेहद उत्साहित नजर आ रही थी साथ ही इस टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर नजर आ रहा था।
टीम के कप्तान अजय कुमार रेड्डी ने कहा कि इस खिताब को जीतने के बाद हमें जो खुशी मिली है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है, हम सिर्फ इसे महसूस कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि हम भारतीय क्या कुछ नहीं कर सकते हैं। हम सब कुछ हासिल करने का दम रखते हैं और भारत का नाम दुनिया में रोशन कर सकते हैं। यह भारत का तीसरा टी20 वर्ल्ड कप है और हमें इस पर गर्व है।
फाइनल में बांग्लादेश को हराने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम इस खिताब को जीतने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और इसके लिए हमने काफी लम्बा सफर तय किया। अजय कुमार रेड्डी ने कहा कि मैं अपने बारे में बात करूं तो मैं डिप्रेशन में रहा, इंजरी हुई, लेकिन इन सबसे ऊपर उठकर कड़ी मेहनत शुरू की। इस खिताब के लिए मैंने पूरी जान लगा दी और हम सफल रहे। उन्होंने कहा कि जब तक नेत्रहीन क्रिकेट दुनिया में है भारत को नम्बर एक रहना चाहिए।
टीम के कोच आसिफ बासा एस ने कहा कि मेरे लिए यही सबसे बड़ी चुनौती थी कि हम टी20 वर्ल्ड कप खिताब को बचाए रखें। इसके लिए हमारे खिलाड़ियों ने कड़ी प्रैक्टिस की साथ ही हमने सबकी फिटनेस पर भी खूब ध्यान दिया। हमने खिलाड़ियों की बल्लेबाजी, गेंदबाजी व फील्डिंग हर दिशा में जमकर मेहनत की। उन्होंने कहा कि हमारा पूरा ध्यान इस तरफ था कि हमें अपनी ट्रॉफी नहीं गंवानी है और सौ फीसदी मैदान पर देना है। हमने अपनी सारी परेशानियों को पीछे छोड़ते हुए हर वो काम किया जिसने हमें विजेता बनाने में मदद की। उन्होंने कहा कि इस साल वर्ल्ड कप जीतना हमारे लिए सबसे बड़ा पल रहा।
इस टीम के खिलाड़ियों को दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहन जेटली ने सम्मानित किया। इस मौके पर दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के कई अधिकारी भी मौजूद थे। इस अवसर पर रोहन जेटली ने इस टीम को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया और टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। वहीं टीम की तरफ से भी रोहन जेटली व टीम के अधिकारियों को भी स्मृति चिह्न दिए गए।

रिलेटेड पोस्ट्स