ईशान किशन ने रणजी ट्रॉफी में भी किया धमाका

केरल के खिलाफ जड़ा शतक, अर्जुन को मिले दो विकेट
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन ने रणजी ट्रॉफी में भी कमाल किया है। उन्होंने झारखंड के लिए गुरुवार को केरल के खिलाफ रांची में शानदार शतक लगाया। ईशान ने ग्रुप सी के मैच में 195 गेंद पर 132 रन की पारी खेली। इस दौरान ईशान ने नौ चौके लगाए। दूसरी ओर, सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने राजस्थान के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए गोवा के लिए दो विकेट लिए। 
झारखंड बनाम केरल मैच की बात करें तो किशन ने अपनी पारी से टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। एक समय झारखंड 114 रन पर चार विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहा था। उसके बाद ईशान किशन और अनुभवी सौरभ तिवारी ने मिलकर पारी को संभाला। सौरभ 229 गेंद पर 97 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें जलज सक्सेना ने क्लीन बोल्ड किया। 
ईशान और सौरभ ने की 200 रन की साझेदारी
ईशान और सौरभ ने पांचवें विकेट के लिए 202 रन की साझेदारी की। केरल के लिए जलज सक्सेना ने पांच, बासिल थम्पी ने तीन और वी. चंद्रन ने दो विकेट लिए। केरल की पारी की बात करें तो दिन का खेल समाप्त तक उसने दूसरी पारी में एक विकेट पर 60 रन बना लिए हैं। उसने पहली पारी में 475 रन बनाए थे। इस तरह केरल की बढ़त 195 रन की हो गई है।
गोवा और राजस्थान मैच में क्या हुआ?
अर्जुन तेंदुलकर ने शतक लगाने के एक दिन बाद गेंदबाजी में भी प्रभावित किया। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ पहली पारी में 77 रन देकर दो विकेट लिए हैं। अर्जुन ने अनुभवी बल्लेबाज महिपाल लोमरोर (63 रन) और सलमान खान (40 रन) को पवेलियन भेजा। मोहित रेदकर ने 46 रन देकर तीन विकेट लिए। राजस्थान ने दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 245 रन बनाए हैं। वह गोवा से अभी 302 रन पीछे है। इससे पहले गोवा ने अपनी पारी नौ विकेट पर 547 रन बनाकर घोषित की थी।

 

रिलेटेड पोस्ट्स