चोटिल रोहित की पारी पर भारी पड़े मेहदी हसन

बांग्लादेश ने एक दिवसीय सीरीज जीती
मीरपुर।
चोटिल रोहित शर्मा की पराक्रमी पारी के बावजूद मेहदी हसन मिराज का लगातार दूसरे मैच में दिखाया गया कमाल आखिर में भारत पर भारी पड़ा जिससे बांग्लादेश ने बुधवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 5 रन से रोमांचक जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की।
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए सात विकेट पर 271 रन का मजबूत स्कोर बनाया। उसने 19वें ओवर में 69 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद मेहदी हसन ने 83 गेंद में आठ चौकों और 4 छक्कों से नाबाद 100 रन की पारी खेलने के अलावा महमूदुल्लाह (96 गेंद में 77 रन, सात चौके) के साथ सातवें विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी करके पारी को संवारा। यह भारत के खिलाफ सातवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है।
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने रोहित के चोटिल होने के कारण पंगु बना भारतीय शीर्ष क्रम फिर से लड़खड़ा गया। भारत का स्कोर एक समय चार विकेट पर 65 रन था जिसके बाद श्रेयस अय्यर (102 गेंदों पर 82 रन, छह चौके, तीन छक्के) और अक्षर पटेल (56 गेंदों पर 56 रन, दो चौके, तीन छक्के) ने पांचवें विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी की। रोहित नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्होंने 28 गेंदों पर 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन बनाए लेकिन आखिर में भारत नौ विकेट पर 266 रन ही बना पाया। भारत को आखिरी ओवर में 20 रन चाहिए थे लेकिन रोहित मुस्तफिजुर रहमान पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 14 रन ही जुटा पाए। अनामुल का कैच लपकने के प्रयास में रोहित के अंगूठे पर चोट लग गई थी। खून निकलने के चलते वह पारी में आगे क्षेत्ररक्षण नहीं कर पाए थे।

रिलेटेड पोस्ट्स