ब्राजील और क्रोएशिया भी अंतिम आठ में

फीफा विश्व कप फुटबॉल से एशियाई टीमों जापान और कोरिया की छुट्टी
दोहा।
ब्राजील ने फीफा वर्ल्ड कप के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 4-1 से हरा दिया। अब क्वार्टर फाइनल में ब्राजील का सामना क्रोएशिया से होगा। क्रोएशिया ने राउंड ऑफ-16 में जापान को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हराया। ब्राजील की टीम ने पहले हाफ में ही 4-0 की बढ़त बना ली थी, जिसकी बराबरी कर पाना कोरिया के लिए नामुमकिन साबित हुआ। 
मैच में सातवें मिनट में ही विनीशियस जूनियर ने ब्राजील का खाता खोला था। उन्होंने शानदार गोल दागा था। इसके बाद 13वें मिनट में नेमार ने पेनल्टी पर गोल किया। 29वें मिनट में रिचार्लिसन ने सेट पीस में एक बेहतरीन गोल किया। इसे गोल ऑफ द टूर्नामेंट भी कहा जा रहा है। वहीं, 36वें मिनट में लुकस पकेटा ने गोल कर ब्राजील को 4-0 की बढ़त दिलाई। हालांकि, दूसरे हाफ में कोरियाई टीम ने वापसी की भरपूर कोशिश की, लेकिन ब्राजील के डिफेंस और गोलकीपर एलिसन के आगे उनकी एक न चली। 76वें मिनट में दक्षिण कोरिया ने मैच में अपना एकमात्र गोल दागा। यह गोल पाइक सियुंग हो ने किया। इसके बाद दोनों टीमें फुल टाइम तक कोई गोल नहीं कर सकीं।
ब्राजील ने दूसरी बार पहले हाफ में चार गोल दागे हैं। इससे पहले ब्राजील ने ऐसा 1954 में मैक्सिको के खिलाफ किया था। ब्राजील की टीम वर्ल्ड कप के नॉकआउट में पहले हाफ में चार गोल करने वाली 2014 के बाद पहली टीम है। जर्मनी ने 2014 वर्ल्ड कप में ब्राजील के खिलाफ सेमीफाइनल में पहले हाफ में चार गोल किए थे।
जापान पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हारा
क्रोएशिया ने जापान को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हरा दिया है। क्रोएशिया की ओर से शूट लेने आए व्लासिच, ब्रोजोविच और पसालिच ने गोल किया। वहीं, लिवाजा चूक गए। वहीं, जापान की ओर से सिर्फ असानो गोल कर सके। मिनामिनो, मितोमा और योशिदा स्कोर करने से चूक गए। क्रोएशिया के गोलकीपर लिवाकोविच ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए शूटआउट में तीन गोल बचाए।
इससे पहले फुल टाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा था। जापान के लिए 43वें मिनट में डेजेन माइडा ने गोल किया था। वहीं, क्रोएशिया के लिए 55वें मिनट में इवान पेरिसिच ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया था। इसके बाद मैच एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचा। वहां भी दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं और मैच पेनल्टी शूटआउट में पहुंचा। अगले राउंड में क्रोएशिया का सामना ब्राजील और दक्षिण कोरिया के बीच जीतने वाली टीम से होगा।
पेनल्टी शूटआउट में क्या हुआ?
पहला शूट जापान के ताकुमी मिनामिनो लेने आए। हालांकि, उनके शॉट को क्रोएशियाई गोलकीपर लिवाकोविच ने रोक लिया। इसके बाद क्रोएशिया की ओर से निकोला व्लासिच ने गोल किया। जापान के काउरो मितोमा अपना शॉट मिस कर गए। उनके शॉट को लिवाकोविच ने रोक लिया। इसके बाद क्रोएशिया के ब्रोजोविच ने गोल कर शूटआउट में 2-0 से आगे कर दिया। जापान के ताकुमा असानो ने गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया। इसके बाद क्रोएशिया के मार्को लिवाजा चूक गए, जापानी गोलकीपर गोन्डा ने शानदार बचाव किया। जापान की ओर से चौथा शॉट कप्तान माया योशिदा लेने आए, लेकिन उनके शॉट को भी क्रोएशियाई गोलकीपर ने रोक लिया। इसके बाद मारियो पसालिच ने गोल कर अपनी टीम को अगले राउंड में पहुंचाया।
क्रोएशिया की टीम वर्ल्ड कप में तीसरी बार राउंड ऑफ-16 का मैच खेल रही थी और तीनों बार टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है। टीम ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप में राउंड ऑफ-16 का मैच पेनल्टी शूटआउट में जीता है। इससे पहले 2018 वर्ल्ड कप में क्रोएशिया ने पेनल्टी शूटआउट में डेनमार्क को हराया था। क्रोएशिया ने वर्ल्ड कप में पेनल्टी शूटआउट में जीत के 100 प्रतिशत रिकॉर्ड को बरकरार रखा है। 2018  वर्ल्ड कप में क्रोएशिया ने राउंड ऑफ-16 में डेनमार्क और क्वार्टर फाइनल में रूस को पेनल्टी शूटआउट में हराया था। जापान की टीम एक बार वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही। अब तक टीम चार बार राउंड ऑफ-16 में पहुंची है और चारों बार उसे हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले टीम 2010 में भी राउंड ऑफ-16 में पराग्वे के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में मैच हार गई थी।

रिलेटेड पोस्ट्स