हरियाणा में हुआ दृष्टि बाधित टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज

युवराज सिंह इस विश्व कप के हैं ब्रांड एम्बेसडर
भारत के 9 शहरों में होंगे मुकाबले
खेलपथ संवाद
गुरुग्राम।
ताऊ देवीलाल स्टेडियम में सोमवार को दृष्टि बाधित खिलाड़ियों का तीसरा टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट शुरू हो गया। टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर प्रदेश के खेल मंत्री संदीप सिंह और पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी शिरकत की। युवराज ने मैदान पर जाकर बैटिंग भी की। 
यह टूर्नामेंट 6 दिसम्बर से 17 दिसम्बर के बीच भारत के 9 शहरों में आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ल्ड कप में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया व दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच मुकाबला होगा। फाइनल मुकाबला 17 दिसम्बर को बेंगलुरू में होगा। यह विश्व कप क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (सीएबीआई) की एक पहल है, जिसे समर्थनम ट्रस्ट फॉर द डिसेबल्ड के सहयोग से किया जा रहा है। युवराज सिंह इस विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर हैं। उन्होंने कहा कि यह वर्ल्ड कप दृष्टि बाधित खिलाड़ियों के जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार करेगा। वहीं खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि दृष्टि बाधित खिलाड़ियों का वैश्विक स्तर का आयोजन होना हरियाणा के लिए गौरव की बात है।

रिलेटेड पोस्ट्स