राहुल के कैच छोड़ने से हारा भारत

बांग्लादेश ने सात साल बाद टीम इंडिया के खिलाफ वनडे जीता
ढाका।
बांग्लादेश ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को एक विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 41.2 ओवर में 186 रन पर सिमट गई। केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। जवाब में एक वक्त टीम इंडिया मजबूत स्थिति में थी। उसने 136 पर बांग्लादेश के नौ विकेट गिरा दिए थे।
हालांकि, इसके बाद मैदान पर बड़ी गलतियां कर भारतीय टीम ने मैच को अपने हाथ से निकल जाने दिया। केएल राहुल ने 43वें ओवर में बांग्लादेश की जीत के हीरो रहे मेहदी हसन मिराज का आसान कैच छोड़ दिया। उस वक्त मिराज 15 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इसका फायदा उठाकर मिराज और मुस्तफिजुर रहमान ने 10वें यानी आखिरी विकेट के लिए 51 रन की नाबाद साझेदारी कर डाली।
मिराज ने एकतरफा अंदाज में अपनी टीम को जीत दिलाई। वह 39 गेंदों पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, मुस्तफिजुर नौ रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का अगला मैच सात दिसंबर को ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा। बांग्लादेश ने सात साल बाद भारत के खिलाफ कोई वनडे जीता। पिछली बार टीम 21 जून, 2015 को भारत के खिलाफ वनडे में जीती थी। इसके बाद छह मैच खेले गए। भारत ने लगातार पांच मैच जीते और इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 23 रन के स्कोर पर शिखर धवन टीम का साथ छोड़ गए। धवन ने 17 गेंद में सात रन बनाए। इसके बाद रोहित शर्मा भी 27 रन बनाकर आउट हो गए। शाकिब के इसी ओवर में विराट कोहली भी पवेलियन लौट गए। कोहली ने नौ रन बनाए। 49 रन पर तीन विकेट गंवाकर भारतीय टीम संघर्ष कर रही थी। इसके बाद श्रेयस अय्यर और लोकेश राहुल ने भारत का स्कोर 92 रन तक पहुंचाया। श्रेयस भी 24 रन बनाकर आउट हो गए। 
पांचवें विकेट के लिए लोकेश राहुल ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ 60 रन की साझेदारी कर भारत का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। इसके बाद सुंदर भी 19 रन बनाकर शाकिब का शिकार बने। सुंदर के आउट होते ही भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। शाहबाज अहमद और दीपक चाहर खाता खोले बिना आउट हुए। शार्दुल ठाकुर दो और मोहम्मद सिराज नौ रन बनाकर आउट हुए। 
मोहम्मद सिराज के रूप में भारत का 10वां विकेट गिरा। इबादत हसन की गेंद पर महमुदुल्लाह ने उनका कैच पकड़ा। सिराज ने 20 गेंद में नौ रन बनाए। कुलदीप सेन दो रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने पांच और इबादत हसन ने चार विकेट लिए। मेहदी ने एक विकेट लिया। 187 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत खराब रही। दीपक चाहर ने पारी की पहली ही गेंद पर नजमुल हुसैन शांतो को स्लिप में रोहित के हाथों कैच कराया। इसके बाद अनामुल हक भी 14 रन बनाकर सिराज की गेंद पर कैच आउट हो गए। कप्तान लिटन दास और शाकिब अल हसन ने तीसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी निभाई। लिटन 63 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शाकिब भी 29 रन बनाकर आउट हो गए। दोनों को वॉशिंगटन सुंदर ने पवेलियन भेजा।
मुशफिकुर रहीम (18) और महमूदुल्लाह (14) भी कुछ खास नहीं कर सके। वहीं, अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले कुलदीप सेन ने 39वें ओवर में दो विकेट झटके। उन्होंने अफीफ हुसैन को सिराज के हाथों कैच कराया। फिर इबादत हुसैन हिट विकेट हो गए। सिराज ने हसन महमूद (0) को पवेलियन भेज बांग्लादेश को मुश्किल में डाल दिया था। 40वें ओवर में एक वक्त बांग्लादेश का स्कोर नौ विकेट पर 136 रन था। टीम को जीत के लिए 51 रन चाहिए थे। ऐसा लग रहा था भारत आसानी से यह मैच जीत जाएगा।
तभी मेहदी हसन मिराज ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान को स्ट्राइक नहीं दिया और लगातार भारतीय गेंदबाजों को अटैक करते रहे। पहले उन्होंने कुलदीप सेन को निशाने पर लिया। फिर दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर की गेंदों पर चौके लगाए। इन दोनों ने भारत से जीत छीन ली और आखिरी विकेट के लिए नाबाद 51 रन की साझेदारी की। शार्दुल ठाकुर के 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर मेहदी ने ऊंचा शॉट खेला। विकेटकीपर केएल राहुल गेंद के नीचे आसानी से पहुंच गए। गेंद उनके ग्लव्स में आकर छिटक गई। राहुल ने बेहद आसान कैच छोड़ा।
इसी ओवर में अगली गेंद पर मिराज ने थर्ड मैन पर शॉट खेला। वहां सुंदर मौजूद थे। हालांकि, उन्हें गेंद नहीं दिखी और उन्होंने कैच अटेम्प्ट नहीं किया। गेंद ठीक उनके आगे गिर गई। मेहदी ने 38 रन की अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए। वहीं मुस्तफिजुर दो चौकी की मदद से 10 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से सिराज ने तीन विकेट झटके। वहीं, सुंदर और कुलदीप को दो-दो विकेट मिले। दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।

 

रिलेटेड पोस्ट्स