मनु भाकर ने राष्ट्रीय शूटिंग में किया कमाल

चार स्वर्ण सहित पांच मेडल जीते
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
मनु भाकर ने भोपाल में खेली जा रही 65वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 मीटर पिस्टल में दांव पर लगे सभी तीन स्वर्ण पदक जीत लिए हैं। हरियाणा की मनु ने बृहस्पतिवार को 25 मीटर पिस्टल के सीनियर और जूनियर वर्ग का स्वर्ण जीता। इससे पहले उन्होंने सीनियर और जूनियर में टीम इवेंट के भी स्वर्ण जीते थे। 
देश की गोल्डन गर्ल मनु भाकर ने नेशनल पिस्टल शूटिंग चैम्पियनशिप में अपना कमाल दिखाया। उन्होंने यहां गोल्डन हैटट्रिक जमाई। मनु ने सीनियर, जूनियर और जूनियर टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की। गुरुवार को खेले गए अलग—अलग इवेंट के फाइनल में हरियाणा की इस शूटर ने एक नहीं बल्कि 4 गोल्ड मेडल जीत लिए। खास बात यह है कि इस चैम्पियनशिप में मनु की मां उनके साथ रहने आई हैं।
महिला वर्ग के फाइनल में मनु ने सीआरपीएफ की पुष्पांजलि राणा को 33-27 से पराजित किया, जबकि जूनियर वर्ग के फाइनल में उन्होंने अपने ही राज्य की विभूति भाटिया को 32-24 से हराया। विभूति ने महिला वर्ग में और तेलंगाना की मेघना सादूला ने जूनियर वर्ग में कांस्य जीता। मनु को हमेशा उनके पिता राम किशन भाकर चैम्पियनशिप में लेकर जाते हैं, लेकिन इस बार किसी कारणवश वे भोपाल नहीं आए। इसलिए वह अपनी मां सुमेधा भाकर के साथ आई हैं। मनु 24 नवंबर को यहां पहुंची थीं। उनकी मां सुमेधा भाकर ने बताया कि मनु का पहला इवेंट 26 नवंबर को था। इसके लिए उसे प्रैक्टिस का समय नहीं मिला था। इस कारण वह थोड़ा नवर्स थी। इसलिए गोल्ड मेडल से चूक गई थी। हालांकि, उसने आगे बढ़ते हुए इस बार अपना बेस्ट दिया है। उन्होंने बताया कि मनु को मेरे हाथ का बना सादा खाना ही पसंद है। बाहर की चीजें अवाइड करती है। जब वो बाहर जाती है तो उसे अपने हाथ का बना खाना रख देती हूं। उसे जो भी बनाकर दो, वो खुशी-खुशी खा लेती है।
गुरुवार को मनु ने चार इवेंट में एक-एक गोल्ड मेडल जीते। सीनियर व्यक्तिगत और टीम इवेंट में मुन को एक-एक गोल्ड मिले, जबकि जूनियर व्यक्तिगत और टीम इवेंट में भी मनु गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहीं। प्रतियोगिता में मनु ने कुल चार गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता है। महिलाओं की 25 मीटर स्पोट्र्स पिस्टल स्पर्धा में मनु भाकर ने गोल्ड जीता। पुष्पांजलि राणा को सिल्वर और विधुती भाटिया को ब्रॉन्ज मेडल मिला। टीम स्पर्धा में हरियाणा ने गोल्ड जीता। इस टीम में मुन भाकर के साथ रिथम सांगवान और अनिता देवी की तिकड़ी शामिल रहीं। तेलंगाना को सिल्वर और महाराष्ट्र को ब्रॉन्ज मेडल मिला। इसी प्रकार 25 मीटर जूनियर स्पोट्र्स पिस्टल चैंपियनशिप में मनु भाकर ने गोल्ड, विधुती भाटिया ने सिल्वर और मेघना सदुला ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। जूनियर 25 मीटर स्पोट्र्स पिस्टल टीम चैंपियनशिप में हरियाणा ने गोल्ड जीता। टीम में मनु भाकर, रिथम सांगवान और तेजस्वनी शामिल रहीं। इस इवेंट में पंजाब को सिल्वर और दिल्ली को ब्रॉन्ज मेडल मिला।

रिलेटेड पोस्ट्स