खराब प्रदर्शन को अपनी उम्र से ढंकते नजर आए ऋषभ पंत
रेड और व्हाइट बॉल क्रिकेट में तुलना पर भड़के
नई दिल्ली। भारत का न्यूजीलैंड दौरा समाप्त हो चुका है। टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-0 से अपने नाम की वहीं, तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा। टी20 और वनडे सीरीज के दो-दो मैच बारिश से बाधित रहे। ऐसे में दोनों सीरीज में सिर्फ एक-एक मैच से ही फैसला हुआ। इस दौरे पर भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फ्लॉप रहे। पंत टी20 वर्ल्ड कप से पहले से ही खराब फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड के बाद वनडे सीरीज में भी खराब प्रदर्शन के बाद उन पर तलवार लटक रही है।
पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में तीन मैचों की दो पारियों में 25 रन बना पाए। वहीं, टी20 सीरीज में दो मैचों की दो पारियों में 17 रन बना सके। क्राइस्टचर्च में तीसरे वनडे से पहले प्री मैच शो में जब उनसे पूछा गया कि आपका टेस्ट रिकॉर्ड शानदार है, तो पंत इस पर भड़क गए। उन्होंने कहा- मेरे लिए रिकॉर्ड तो सिर्फ नंबर है। मेरा व्हाइट बॉल का रिकॉर्ड भी कोई खराब नहीं है। मेरे लिए तुलना करना अभी ठीक नहीं है, क्योंकि मेरी उम्र अभी कम है इसके बारे में तो मैं तब सोचूंगा जब मैं 32-34 साल का हो जाऊंगा।
पंत की बैटिंग पर इसलिए भी सबकी नजर है, क्योंकि संजू सैमसन को बेंच पर बैठाया जा रहा है। पंत ने कहा कि वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करना चाहते हैं। वहीं, वनडे में चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं। पंत ने साथ ही यह भी कहा कि अगर किसी मैच में गेम प्लान बदलना पड़े तो वह जरूरत के मुताबिक भी बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में पंत चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए, लेकिन 10 रन ही बना सके।
अब पंत भारत के बांग्लादेश दौरे पर वनडे और टेस्ट सीरीज में नजर आएंगे। पंत पिछले काफी समय से ट्रोल्स के निशाने पर हैं। उन्होंने पिछली सात अंतरराष्ट्रीय पारियों में 78 रन बनाए हैं। वहीं, संजू सैमसन जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज बेंच पर बैठे हैं। सैमसन को नहीं मौका देने पर टीम मैनेजमेंट की लगातार आलोचना हो रही है। भारत के बांग्लादेश दौरे की शुरुआत चार दिसंबर से हो रही है।