विजय हजारे ट्रॉफी से चैम्पियन हिमाचल प्रदेश बाहर
उत्तर प्रदेश ने सौराष्ट्र को दो विकेट से हराया, नॉक आउट में बनाई जगह
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। पूर्व चैम्पियन सौराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ने ग्रुप ए से विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट चरण में प्रवेश कर लिया है। इस ग्रुप में चार टीमों के 20-20 अंक थे। सौराष्ट्र 1.737 और उत्तर प्रदेश 0.604 नेट रन रेट के आधार पर नॉकआउट में पहुंच गए। वहीं, हैदराबाद (0.513) और चंडीगढ़ (0.031) का नेट रन रेट कम होने से बाहर हो गए। इस ग्रुप में मौजूदा चैम्पियन हिमाचल प्रदेश की टीम बाहर हो गई है। हिमाचल प्रदेश की टीम सात मैचों में से सिर्फ दो ही जीत पाई और 8 अंक के साथ सातवें नम्बर पर रही।
उत्तर प्रदेश ने बुधवार को हुए लीग के अंतिम मुकाबले में सौराष्ट्र को दो विकेट से हराया। आकाशदीप नाथ ने 109 गेंदों में नाबाद 89 और सौरभ कुमार ने 65 गेंदों में 63 रन की शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं। उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर सौराष्ट्र को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 218 रन बनाए। समर्थ व्यास ने सर्वाधिक 42 रन जोड़े। उत्तर प्रदेश की ओर से शिवम मावी और सौरभ कुमार ने दो-दो विकेट लिए। विजयी लक्ष्य यूपी ने 47.4 ओवर में 8 विकेट खोकर 219 रन बनाकर हासिल कर लिया। पार्थ ने तीन विकेट लिए।
हैदराबाद ने चंडीगढ़ को 110 रन से हराया
हैदराबाद ने बल्लेबाजी का आमंत्रण पाकर 5 विकेट पर 306 रन बनाए। कप्तान तन्मय अग्रवाल ने 52, रोहित रायुडू ने 68, भावेश सेठ ने 71 और राहुल ने नाबाद 57 रन बनाए। अर्पित पन्नू ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए चंडीगढ़ की टीम 46.3 ओवर में 110 रन पर ढेर हो गई। गुरिंदर सिंह ने सर्वाधिक 59 रन बनाए। शशांक और अनिकेत रेड्डी ने ती-तीन विकेट लिए। इस मैच की हार के साथ ही शीर्ष पर चल रही चंडीगढ़ की टीम चौथे स्थान पर खिसक गई।
गुजरात ने हिमाचल प्रदेश को आठ विकेट से हराया
गुजरात ने विजय हजारे ट्रॉफी की मौजूदा चैंपियन हिमाचल प्रदेश को बुधवार को हुए मैच में 8 विकेट से हराया। टॉस हारकर बल्लेबाजी का आमंत्रण पाकर हिमाचल प्रदेश ने 49.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 265 रन बनाए। कप्तान आकाश वशिष्ट और मयंक डागर ने 92-92 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। गुजरात के चिंतन गजा ने पांच विकेट लिए। विजयी लक्ष्य गुजरात ने 47.3 ओवर में दो विकेट पर 270 रन बनाकर हासिल कर लिया। ग्रुप बी से कर्नाटक और असम, ग्रुप सी से तमिलनडु और केरल, ग्रुप डी से पंजाब और जम्मू-कश्मीर, ग्रुप ई से महाराष्ट्र और मुंबई की टीमें नॉकआउट चरण में पहुंच गई हैं।