पत्नी की वजह से बना दुनिया का नम्बर एक बल्लेबाज

सूर्यकुमार यादव ने बताया अपनी फॉर्म का राज
बे ओवल।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के दूसरे मैच में सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली। उन्होंने इस पारी के दम पर भारत को 65 रन के अंतर से बड़ी जीत दिलाई और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे कर दिया है। इस मुकाबले के बाद उन्होंने अपनी शानदार फॉर्म का राज बताया है। सूर्यकुमार यादव ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का श्रेय पत्नी देविशा और अपने माता-पिता को दिया है। उन्होंने कहा कि अपने परिवार की वजह से ही अपने जोन में बने हुए हैं और लगातार बेहतरीन पारियां खेल रहे हैं। 
सूर्यकुमार यादव इस साल टी20 विश्व कप के दौरान दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज बने थे। इसके बाद से उन्होंने लगातार शीर्ष स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत की है। वह इस साल दो शतक लगा चुके हैं और टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सूर्यकुमार इस साल टी20 में सात बार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीत चुके है और एक साल में सबसे ज्यादा बार यह पुरस्कार जीतने के मामले में जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। उन्होंने पिछले मैच में यह पुरस्कार हासिल करने के साथ ही विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने एक साल में छह बार यह पुरस्कार जीता है। 
न्यूजीलैंड के खिलाफ 51 गेंद में नाबाद 111 रन की पारी खेलने के बाद सूर्यकुमार ने कहा "मैं सिर्फ अपने जोन में रहने की कोशिश करता हूं। हर दौरे या सीरीज में मेरी पत्नी साथ रहती हैं। मैं छुट्टी वाले दिन उनके साथ बिताता हूं। उनके साथ बाहर जाता हूं और अपने माता-पिता से फोन पर बात करता हूं। इन लोगों से क्रिकेट से जुड़ी कोई बात नहीं होती। ये मुझे जमीन से जोड़कर रखते हैं और मैं शांत रहता हूं। अपने जोन में रहता हूं। इससे मुझे काफी मदद मिलती है।"
32 साल के सूर्यकुमार यादव पहले भी अपनी पत्नी देविशा की काफी तारीफ कर चुके हैं। इन दोनों का एक वीडियो टी20 विश्व कप से पहले वायरल हुआ था, जिसमें देविशा सूर्यकुमार को टी20 विश्व कप के लिए रवाना होने से पहले तैयार कर रही थीं। फैंस ने इस वीडियो को काफी पसंद किया था। 

 

रिलेटेड पोस्ट्स