धोनी ये अपना लड़का है, इसका ध्यान रखना

पीएम मोदी से 2010 में अहमदाबाद में हुई थी रवींद्र जडेजा की पहली मुलाकात
अहमदाबाद।
चेन्नई सुपर किंग्स और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के बीच सबकुछ ठीक है। सीएसके ने इस साल जडेजा को रिटेन किया। दरअसल, आईपीएल 2022 के दौरान जडेजा को सीएसके की कप्तानी से हटाए जाने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि फ्रेंचाइजी और जडेजा के बीच कुछ भी ठीक नहीं है। जडेजा ने सोशल मीडिया से चेन्नई से जुड़े सारे पोस्ट डिलीट भी कर दिए थे। हालांकि, रिटेन होने के बाद अब जडेजा ने सीएसके को लेकर पोस्ट किया और लिखा- अब सब ठीक है।
जडेजा पिछले कुछ समय से चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, अगले महीने बांग्लादेश दौरे से वह टीम में वापसी करेंगे। टी20 वर्ल्ड कप में जडेजा की कमी खली थी। वह भारत के लिए अब तक 60 टेस्ट, 171 वनडे और 64 टी20 खेल चुके हैं। हाल ही में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और धोनी से जुड़ी एक घटना का जिक्र किया।
एक न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए जडेजा ने कहा- मैं पहली बार पीएम मोदी से 2010 में अहमदाबाद में मिला था। तब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। मोटेरा स्टेडियम में हमारा मैच दक्षिण अफ्रीका से था। माही भाई (धोनी) उस वक्त हमारे कप्तान थे। उन्होंने मुझे प्रधानमंत्री से मिलवाया। मोदी साहब ने खुद बोला कि ये (जडेजा) तो अपना लड़का है, ध्यान रखना। आप स्पेशल महसूस करते हैं जब इतने बड़े कद का व्यक्ति व्यक्तिगत रूप से ऐसा कहता है। जब उन्होंने यह कहा तो मुझे वास्तव में बहुत अच्छा लगा।
जडेजा की पत्नी रीवाबा गुजरात विधानसभा चुनाव में जामनगर उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा का चेहरा हैं। जडेजा अब बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज में नजर आएंगे। अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए वह टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक होंगे। साथ ही वह इस बार आईपीएल में चेन्नई को चैंपियन बनाने की कोशिश भी करेंगे। यह धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है। 

रिलेटेड पोस्ट्स