टिम साउदी की टी20 में दूसरी हैटट्रिक
न्यूजीलैंड के गेंदबाज ने मलिंगा की बराबरी की
माउंट माउनगनुई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला माउंट माउनगनुई में खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 191 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में 111 रन की नाबाद पारी खेली। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 18.5 ओवर में 126 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने यह मुकाबला 65 रन से अपने नाम किया।
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज टिम साउदी ने हैटट्रिक ली। उन्होंने भारतीय पारी के 20वें ओवर में लगातार तीन गेंदों पर तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। इनमें हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा और वॉशिंगटन सुंदर शामिल हैं। साउदी टी20 अंतरराष्ट्रीय में दो हैटट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। भारत से पहले साउदी ने 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ हैटट्रिक ली थी। साउदी से पहले श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने ऐसा किया है। मलिंगा ने 2017 में बांग्लादेश और 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैटट्रिक ली थी।
टी20 अंतरराष्ट्रीय में 41वीं बार किसी गेंदबाज ने हैटट्रिक ली है। साउदी ने 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार तीन गेंदों पर यूनुस खान, मोहम्मद हफीज और उमर अकमल को पवेलियन भेजा था वहीं, इस मैच में साउदी ने 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक को नीशम के हाथों कैच कराया। हार्दिक 13 गेंदों में 13 रन बना सके। इसकी अगली गेंद (चौथी) पर दीपक हुड्डा को साउदी ने फर्ग्यूसन के हाथों कैच कराया वहीं, पांचवीं गेंद पर सुंदर को नीशम के हाथों कैच कराया। सुंदर और हुड्डा दोनों खाता नहीं खोल सके।
न्यूजीलैंड के लिए साउदी के अलावा लोकी फर्ग्यूसन ने दो विकेट लिए वहीं, ईश सोढ़ी को एक विकेट मिला। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 18.5 ओवर में 126 रन पर सिमट गई। कप्तान केन विलियम्सन ने 52 गेंदों में सबसे ज्यादा 61 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए। वहीं, टीम इंडिया की ओर से दीपक हुड्डा ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।
अगला टी20 नेपियर में 22 नवम्बर को
मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल को दो-दो विकेट मिले। भुवनेश्वर कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिला। भारत ने यह मुकाबला 65 रन से अपने नाम किया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है। वेलिंग्टन में पहला मैच बारिश से धुल गया था। अब दोनों के बीच तीसरा और आखिरी टी20 22 नवंबर को नेपियर में खेला जाएगा।