टी20 में ऋषभ पंत को मिले ओपनिंग का मौकाः दिनेश कार्तिक

टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी रही फ्लाप
मुंबई।
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार के बाद भारत के ओपनर्स की खूब आलोचना हो रही है। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय ओपनर्स खराब फॉर्म में रहे। रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी कुछ खास नहीं कर सकी। रोहित ने विश्व कप में छह मैचों में 116 रन और राहुल ने छह मैचों में 128 रन बनाए। इसके बाद से दोनों को टी20 में ओपनिंग से हटाने की मांग होने लगी है। फैन्स युवा खिलाड़ियों को टी20 फॉर्मेट में मौका देने की मांग कर रहे हैं। 
इसी बीच दिनेश कार्तिक ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ी बात कही है। कार्तिक ने कहा है कि टी20 फॉर्मेट में पंत को ओपनिंग का मौका देना चाहिए। कार्तिक ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से कहा- हम एक बात निश्चित रूप से जानते हैं कि ऋषभ पंत में शॉट खेलने की क्षमता है। जब मैदान में फील्डर्स ऊपर होते हैं तो वह पावरप्ले में शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं। दिलचस्प बात यह है कि आंकड़े यह भी दर्शाते हैं कि जब वह ओपनिंग करते हैं तो उनका स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा होता है। उन्हें 30 यार्ड के अंदर फील्डर्स पसंद हैं। उन्हें गेंदबाजों का सामना करना और उन्हें दबाव में रखना पसंद है।
कार्तिक ने कहा- मुझे लगता है कि यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत से कहां बल्लेबाजी कराता है। टीम इंडिया के लिए बड़ा सवाल यह है कि वे ऋषभ पंत का उपयोग कैसे करेंगे और मुझे लगता है कि हम उन्हें शीर्ष क्रम में देखेंगे और उन्हें पर्याप्त गेंदें खिलाने की कोशिश करेंगे। जब स्ट्रोक खेलने की बात आती है तो वह किसी से पीछे नहीं हैं। हमें इस तथ्य को स्वीकार करने की आवश्यकता है कि वह कुछ मैचों में असफल होंगे, लेकिन जब वह रन बनाने लगेंगे तो उन्हें देखना आनंदायक होता है।
कार्तिक ने कहा- मुझे लगता है कि ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में और काफी हद तक वनडे क्रिकेट में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। भारतीय टीम और वह खुद यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें टीम में कहां फिट किया जाए। जब आपके पास विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या हैं तो आप ऋषभ पंत को कहां फिट होते देखेंगे? हमें बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत है, लेकिन हम उसे कहां खिलाएं? हम जानते हैं कि कोहली नंबर तीन पर क्या कर सकते हैं। सूर्यकुमार भी अपनी पोजिशन पर बेस्ट हैं। ऐसे में हम सोचते हैं कि पंत को पांचवें नंबर पर भेजा जाए, लेकिन हमें देखना होगा कि पंत पहले नंबर पर कैसी बल्लेबाजी करते हैं। पंत वर्तमान में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम का हिस्सा हैं। वह भारतीय टीम के उपकप्तान भी हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 बारिश से धुल गया था। 

 

रिलेटेड पोस्ट्स