अजीत आगरकर हो सकते हैं चीफ सेलेक्टर
दिल्ली फ्रेंचाइजी के असिस्टेंट कोच से करना होगा रिजाइन
खेलपथ संवाद
मुम्बई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नए चीफ सेलेक्टर की तलाश शुरू कर दी है। बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की अगुआई वाली चार सदस्यीय चयन कमेटी को शुक्रवार को बर्खास्त कर दिया था। बीसीसीआई ने नई चयन कमेटी के लिए आवेदन मांगे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछली बार चीफ सेलेक्टर बनने से रह गए पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर बीसीसीआई की पहली पसंद हैं।
अजीत आगरकर के पास तीनों फॉर्मेट में खेलने का अनुभव है। वह टेस्ट और वनडे के अलावा 4 टी-20 इंटरनेशनल में भी देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। आईपीएल में भी खेल चुके हैं और वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स की कोचिंग स्टाफ से जुड़े हैं। ऐसे में उसका अनुभव और इनपुट टीम चयन में महत्वपूर्ण हो सकता है। युवा खिलाड़ियों के साथ भी उनके अच्छे संबंध हैं और आईपीएल में उनके साथ काम किया है। वह उन्हें समझते हैं वहीं घरेलू ढांचे की अच्छी समझ है। अजीत आगरकर फिलहाल आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच हैं। उन्हें चीफ सेलेक्टर बनने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच पद से रिजाइन करना होगा।
अजीत आगरकर के क्रिकेट करियर पर एक नजरः 26 टेस्ट में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए 58 विकेट ले चुके हैं। 191 वनडे में टीम इंडिया को रिप्रजेंट करते हुए 288 विकेट ले चुके हैं। 4 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम के लिए 3 विकेट ले चुके हैं। 110 फर्स्ट क्लास मैंचों में 299 विकेट हैं। 270 लिस्ट ए मैचों में 420 विकेट हैं। 62 टी-20 मैचों में 47 विकेट हैं।
क्यों बर्खास्त की गई चयन कमेटी
बीसीसीआई ने वर्तमान चयन कमेटी को बर्खास्त करने को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि लगातार दो टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन इसकी वजह हो सकती है। चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा सहित 4 खिलाड़ियों को बर्खास्त किया गया है। चेतन उत्तर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनके अलावा हरविंदर सिंह (मध्य क्षेत्र), सुनील जोशी (दक्षिण क्षेत्र) और देबाशीष मोहंती (पूर्वी क्षेत्र) चयन कमेटी में शामिल थे। इनमें से कुछ की नियुक्ति 2020, तो कुछ की 2021 में की गई थी। एक सीनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता का कार्यकाल अमूमन चार साल का होता है और उसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। अभय कुरूविला का कार्यकाल समाप्त होने के कारण पश्चिम क्षेत्र से कोई चयनकर्ता नहीं था।
सेलेक्शन कमेटी पर गाज गिरने के बाद अब टी-20 वर्ल्ड कप में कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा पर भी गाज गिर सकती है। उन्हें टी-20 की कप्तानी से हटाया जा सकता है। बीसीसीआई ने टीम इंडिया की सीनियर सेलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह फैसला बीसीसीआई ने लिया। पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा समेत सभी सेलेक्टर्स को हटा दिया गया है।