विश्व कप में भारत की तरफ से लगे सबसे ज्यादा छक्के

छक्के लगाने के मामले में श्रीलंका की टीम दूसरे स्थान पर रही
नई दिल्ली।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतने से भारतीय टीम चूक गई और एक बार फिर से उसका दूसरी बार टी20 वर्ल्ड चैम्पियन बनने का सपना टूट गया। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम बेहद मजबूत दिख रही थी और इस खिताब की दावेदार भी थी, लेकिन सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने ऐसा खेल दिखाया कि रोहित की सेना चारों खाने चित हो गई। इस टी20 वर्ल्ड कप के इस सीजन का समापन रविवार को इंग्लैंड के चैम्पियन बनने के साथ हो गया और अगला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आयोजित किया जाएगा। टीम इंडिया खिताब तो नहीं जीत पाई, लेकिन वो इस सीजन में छक्के लगाने के मामले में सबसे ऊपर रही। 
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए और इसकी संख्या 37 रही। भारत ने इस सीजन में कुल 6 मैच खेले थे जिसमें 5 ग्रुप मुकाबले के साथ एक सेमीफाइनल मैच भी शामिल था। टीम इंडिया को 5 ग्रुप मैचों में से 4 में जीत मिली थी जबकि एक में उसे हार मिली तो वहीं सेमीफाइनल में उसे इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम ने इस 6 मैचों में कुल 37 छक्के लगाए तो वहीं इस सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में श्रीलंका की टीम रही जिसके बल्लेबाजों ने 30 छक्के जड़े। 
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार चैम्पियन बनने वाली इंग्लैंड की टीम छक्के लगाने के मामले में सातवें स्थान पर रही तो वहीं इस बार की उप-विजेता टीम पाकिस्तान की तरफ से कुल 25 छक्के लगे और वो पांचवें स्थान पर रही जबकि न्यूजीलैंड की टीम इतने ही छक्कों के साथ चौथे स्थान पर रही। हालांकि पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के मुकाबले एक मैच ज्यादा खेला क्योंकि वो फाइनल तक पहुंची थी। वहीं 28 छक्कों के साथ आस्ट्रेलिया की टीम तीसरे स्थान पर रही जबकि साउथ अफ्रीका की तरफ से कुल 23 छक्के लगाए गए और वो पांचवें नंबर पर रहे। 

रिलेटेड पोस्ट्स