भारतीय ओलम्पिक संघ में बढ़ा खिलाड़ियों का रुतबा

मैरीकॉम, पीवी सिंधू, मीराबाई चानू एथलीट आयोग में निर्विरोध निर्वाचित
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
यह समूचे भारतीय खेलप्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए खुशी की बात है कि पूर्व जस्टिस एल. नागेश्वर राव की सूझबूझ से भारतीय ओलम्पिक संघ में अब खिलाडियों का रुतबा बढ़ रहा है। इससे खेलहितैषी तो खुश हैं लेकिन भ्रष्टाचारी बहुत असहज महसूस कर रहे हैं। खैर, मैरीकॉम, पीवी सिंधू, मीराबाई चानू, भवानी देवी, रानी रामपाल सहित 10 खिलाड़ी एथलीट आयोग के पैनल में निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के एथलीट आयोग का गठन हो गया है। ओलम्पिक मेडलिस्ट बॉक्सर एमसी मैरीकॉम, पीवी सिंधू, मीराबाई चानू और गगन नारंग सहित 10 खिलाड़ियों को इस आयोग में चुना गया है। शीर्ष निकाय के इन सभी 10 निर्वाचित सदस्यों का निर्वाचन निर्विरोध हुआ। ओलम्पियन शिव केशवन, टेबल टेनिस खिलाड़ी शरथ कमल, महिला हॉकी कप्तान रानी रामपाल, तलवारबाज भवानी देवी, रोवर बजरंग लाल और पूर्व शॉटपुटर ओमप्रकाश सिंह करहाना निर्वाचित पैनल के अन्य छह सदस्य हैं।
एथलीट आयोग के 10 पदों के लिए इन 10 खिलाड़ियों ने ही नामांकन किया था। ऐसे में आगामी आईओए चुनावों के रिटर्निंग ऑफिसर उमेश सिन्हा ने सभी के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा कर दी। दरअसल, आईओए के हाल ही में लागू किए गए नए संविधान के अनुसार एथलीट आयोग में पुरुष और महिला सदस्यों का समान प्रतिनिधित्व होना है। निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, भारत के पहले व्यक्तिगत ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता और सरदारा सिंह, पूर्व भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान, 12-सदस्यीय आईओए एथलीट आयोग को पूरा करते हैं।
बिंद्रा और सरदारा सिंह को क्रमशः अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) और ओलम्पिक काउंसिल ऑफ एशिया (ओसीए) में संबंधित निकायों के सदस्य होने के नाते एथलीट आयोग में एक सीट और मतदान अधिकार मिलेगा। अभिनव बिंद्रा को 2018 में आठ साल के कार्यकाल के लिए आईओसी एथलीट आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया था, जबकि सरदारा सिंह को 2019 में चार साल के कार्यकाल के लिए ओसीए एथलीट समिति का सदस्य बनाया गया था। एथलीट आयोग के दो सदस्यों, एक पुरुष और एक महिला को आईओए कार्यकारी परिषद में एक सीट मिलेगी, जिसका चुनाव 10 दिसम्बर को होगा।
नाम वापसी की समय सीमा और उम्मीदवार बढ़े
सोमवार देर रात 36 खेल संघों ने 71 खिलाडिय़ों को कमीशन चुनने के लिए वोटिंग अधिकार दिया। साथ ही 39 खिलाड़ियों को अस्थाई उम्मीदवार घोषित किया गया, सुबह साढ़े आठ बजे तक नाम वापसी की सीमा थी, लेकिन सोमवार की सुबह न सिर्फ नाम वापसी की सीमा बढ़ा दी गई बल्कि उम्मीदवारों में तीन खिलाड़ियों का नाम भी बढ़ा दिया गया। इनमें मनिका बत्रा का नाम भी शामिल था। हालांकि एथलीट कमीशन ने इन 42 उम्मीदवारों में से 10 एथलीट सर्वसम्मति से चुनने का विकल्प चुना। इसके बाद ही कमीशन ने 10 नाम चुने। एथलीटों ने शरथ कमल को मनिका पर वरीयता दी। इस कमीशन में अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक परिषद एथलीट कमीशन के सदस्य अभिनव बिंद्रा और ओलम्पिक काउंसिल ऑफ एशिया एथलीट कमीशन के सदस्य सरदारा सिंह भी जुड़ेंगे। 
शरथ ने बताया ऐतिहासिक क्षण
शरथ कमल ने एथलीट कमीशन का सदस्य बनने के बाद कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण है। अब खिलाड़ियों को खेल प्रशासन में घुसने का मौका मिलेगा। उन्हें इसकी भी बारीकियां पता लगेंगी। शरथ कमल के मुताबिक मंगलवार को कमीशन की बैठक होगी, जिसमें चेयरमैन और वाइस चेयरपरसन का चयन किया जाएगा। हालांकि सूत्र बताते हैं कि गगन नारंग चेयरमैन और पीवी सिंधू वाइस चेयरपरसन चुनी जा सकती हैं।
आठ विशेष खिलाड़ियों को चुनेगा कमीशन
एथलीट कमीशन के चेयरमैन और वाइस चेयरपरसन को आईओए की कार्यकारिणी में वोट का अधिकार होगा। साथ ही कमीशन आठ विशेष खिलाड़ियों का भी चयन करेगा। इन्हें वोटिंग का अधिकार होगा। रिटर्निंग ऑफिसर उमेश सिन्हा ने खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देने के बाद कहा कि रविवार की देर रात अस्थाई सूची तैयार की गई थी, जिसके चलते सोमवार को नाम वापसी का समय बढ़ाना पड़ा।
एथलीट कमीशन के सदस्य
गगन नारंग (शूटिंग), पीवी सिंधू (बैडमिंटन), एमसी मेरीकॉम (बॉक्सिंग), मीराबाई चानू (वेटलिफ्टिंग), भवानी देवी (फेंसिंग), रानी रामपाल (हॉकी), अचिंता शरथ कमल (टेबल टेनिस), ओमप्रकाश करहाना (एथलेटिक्स), बजरंग लाल ठाकर (रोइंग), शिवा केशवन (लूज)।

 

रिलेटेड पोस्ट्स