फाइनल में पहुंचीं लवलीना और अलफिया

एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 
नई दिल्ली।
टोक्यो ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता स्टार मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन और 2022 इलरोडा कप चैंपियन अलफिया पठान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को जोर्डन के अम्मान में चल रही एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाई।
लवलीना (75 भार वर्ग) ने सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया की सोयंग सुयान को शिकस्त दी। लवलीना ने मैच के दौरान चालाकी से अपनी तकनीक और रणनीति का इस्तेमाल करते हुए 5-0 से जीत दर्ज की। असम की मुक्केबाज लवलीना के तेजतर्रार पंच के आगे दक्षिण कोरिया की मुक्केबाज वापसी नहीं कर पाई। लवलीना एशियाई चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक जीत चुकी हैं और इस बार कम से कम अपना रजत पक्का कर लिया। यह उनका इस चैम्पियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
वहीं, अलफिया पठान (81 भार वर्ग) ने सेमीफाइनल में 2016 की विश्व चैंपियन कजाखस्तान की लजात कुन्नगीबायेवा को 5-0 से मात दी। इस साल में यह दूसरी बार है जब अलफिया ने कजाखस्तान की इस मुक्केबाज को हराया है। लवलीना फाइनल में 2021 एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता रूजमेटोवा सोखिबा से भिड़ेंगी और अलफिया का जोर्डन की इसलाम हुसैली से सामना होगा। अन्य मुकाबलों में, अंकुशिता बोरो (66 भार वर्ग) उज्बेकिस्तान की खामिदोवा नवाबखोर से हार गईं और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

रिलेटेड पोस्ट्स