निकहत बोलीं- स्वर्ण जीता तो मर्सिडीज खरीदूंगी

विश्व चैम्पियन बनने पर महिला बॉक्सर को मिलेंगे 81 लाख
तो निकहत को मर्सिडीज गिफ्ट करेंगे आईबीए के अध्यक्ष उमर क्रेमलेव
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग संघ (आईबीए) ने बुधवार को भारतीय बॉक्सिंग संघ (आईबीएफ) को आधिकारिक रूप से विश्व महिला बॉक्सिंग चैम्पियनशिप की मेजबानी सौंप दी। यह चैम्पियनशिप नई दिल्ली के केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में अगले वर्ष मार्च में आयोजित की जाएगी।
आईबीएफ के अध्यक्ष अजय सिंह के मुुताबिक इस चैम्पियनशिप में 19.5 करोड़ रुपये की इनामी राशि होगी। स्वर्ण पदक विजेता को 81 लाख रुपये की भारी-भरकम इनामी राशि मिलेगी। विश्व चैम्पियन निकहत जरीन ने इतनी बड़ी इनामी राशि पर कहा कि अगर वह अगले वर्ष चैम्पियन बनीं, तो मर्सिडीज खरीदेंगी और आईबीए के अध्यक्ष उमर क्रेमलेव को हैदराबाद बुलाकर उन्हें कार में घुमाएंगी। इस पर क्रेमलेव बोले अगर निकहत जीतती है तो वह उन्हें मर्सिडीज गिफ्ट करेंगे।
भारत तीसरी बार विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप की मेजबानी करने जा रहा है। दो साल पहले भारत से आईबा ने विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी आवश्यक फीस जमा नहीं करने के चलते छीन ली थी। आईओसी ने बाद में आईबा को अनियमितताओं के चलते भंग कर दिया था। विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी को लेकर क्रेमलेव और अजय सिंह ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। अजय सिंह ने कहा कि चैंपियनशिप में 75 से 100 देशों के तकरीबन 1500 मुक्केबाज शिरकत करेंगे। इस चैंपियनशिप से पहली बार ऐतिहासिक बाउट रिव्यू सिस्टम लागू किया जाएगा। आईबीए के महासचिव जॉर्ज येरोलिंपोज ने कहा कि रिव्यू सिस्टम आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित होगा। रिंग के चारों ओर कैमरे लगे होंगे, जो बाउट के दौरान हर पंच का विश्लेषण करेंगे। अगर कुछ गड़बड़ी नजर आती है तो बाउट के दौरान ही इसे सुधारा जाएगा। क्रेमलेव ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि बॉक्सिंग ओलंपिक से बाहर नहीं होगा। पेरिस ओलंपिक के बाद वह इसमें कई सुधार करेंगे।

 

रिलेटेड पोस्ट्स