इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेलेंगे रोहित शर्मा

कहा- चोट लगी थी, लेकिन पूरी तरह फिट हूं
सिडनी।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले पूरी तरह फिट हो गए हैं। उन्हें मंगलवार (आठ नवंबर) को एडिलेड में अभ्यास सत्र के दौरान दाहिए हाथ में चोट लगी थी। रोहित मुकाबले से एक दिन पूर्व बुधवार को बताया कि वह पूरी तरह फिट हैं। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि चोट लगी थी, लेकिन अब वह ठीक है। इसके अलावा भारतीय कप्तान ने प्लेइंग-11 को लेकर भी अपनी राय रखी।
रोहित ने मैच को लेकर कहा, ''नॉकआउट मैच महत्वपूर्ण हैं। इन मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण है। इसका एहसास होना जरूरी है। कल हमें परिणाम हासिल करने के लिए अच्छा खेलना होगा। अगर आप नॉकआउट मैचों में अच्छा करते हैं तो यह आपको आत्मविश्वास देता है।''
कैसे लगी थी रोहित को चोट?
रोहित को नेट पर थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट एस रघु अभ्यास करवा रहे थे। इसी दौरान एक गेंद उनके दाहिने हाथ पर लगी। चोट लगते ही रोहित शर्मा ने तुरंत बल्लेबाजी प्रैक्टिस रोक दी। चोट लगने के बाद रोहित आइस पैक लगाकर बैठे हुए नजर आए। रोहित शर्मा के हाव-भाव से साफ पता चल रहा है कि वे काफी दर्द में थे।
हिटमैन ने की सूर्यकुमार की तारीफ
भारतीय कप्तान ने सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ''सूर्यकुमार यादव ने अच्छी तरह से जिम्मेदारी उठाई है। उन्होंने काफी परिपक्वता दिखाई है और इसका असर उनके साथ बल्लेबाजी करने वाले अन्य खिलाड़ियों पर पड़ता है। वह बड़े मैदान पर खेलना पसंद करता है न कि छोटे मैदानों पर। छोटे मैदानों पर उसे गैप नहीं मिलते।''
अक्षर पटेल के फॉर्म पर रोहित ने कहा, ''सच कहूं तो मैं अक्षर को लेकर चिंतित नहीं हूं। उन्होंने ज्यादा ओवर नहीं फेंके हैं। सिडनी को छोड़कर कई मैदानों ने तेज गेंदबाजों की सहायता की है। खिलाड़ियों के लिए एक खराब टूर्नामेंट हो सकता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहा है। पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी उनकी ताकत रही है।''
ऋषभ पंत पर रोहित ने क्या कहा?
ऋषभ पंत को लेकर रोहित ने कहा, ''ऋषभ अकेला ऐसा खिलाड़ी था जो नहीं खेला था। इसलिए हम उसे समय देना चाहते थे। हमारा विचार यही था। हमने खिलाड़ियों से कहा है कि उन्हें इसके लिए तैयार रहना होगा। हम बीच के ओवरों में स्पिनरों के खिलाफ बाएं हाथ के बल्लेबाजों को मौका देना चाहते थे।'' रोहित के इस बयान से यह समझा जा रहा है कि पंत को सिर्फ एक मैच में आजमाया गया था। अगले मुकाबले में दिनेश कार्तिक ही खेलते हुए दिख सकते हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स