विराट क्रिकेट के तीनों प्रारूपों का दिग्गज बल्लेबाजः रिकी पोंटिंग

भारतीय बल्लेबाज ने भरोसे को सही ठहराया
आज 34 साल के हुए विराट कोहली
मेलबर्न।
आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि टी20 क्रिकेट उम्रदराज खिलाड़ियों के लिए अच्छा प्रारूप है जिसमें विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी मुश्किल दौर से उबरने का रास्ता खोज लेते हैं। पोंटिंग ने कहा कि कोहली तीनों प्रारूपों के चैम्पियन खिलाड़ी हैं और भारत को मुश्किल दौर में भी उन पर विश्वास बनाए रखने का फायदा मिला।
विराट कोहली ने सितम्बर में एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों पर नाबाद 122 रन बनाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक का 1021 दिन का इंतजार खत्म किया था। वर्तमान टी20 विश्व कप में भी उनकी शानदार फार्म जारी है। आईसीसी की वेबसाइट के मुताबिक रिकी पोंटिंग ने कहा कि भारत अब उन पर भरोसा दिखाने का फायदा उठा रहा है और अगर वह अगले दौर में पहुंचते हैं तो मुझे पूरा विश्वास है कि कोहली सेमीफाइनल या फाइनल में बड़ी पारी खेलेंगे।
विराट कोहली शनिवार को 34 साल के हो गए हैं। उन्होंने टी20 विश्व कप में अब तक सबसे ज्यादा 220 रन बनाए हैं तथा चार पारियों में केवल एक बार आउट हुए हैं। पोंटिंग ने कहा कि इतने वर्षों में मैंने टी20 क्रिकेट को जितना समझा है उससे मुझे लगता है यह उम्रदराज खिलाड़ियों का खेल है या यूं कहें युवाओं की बजाय यह उम्रदराज खिलाड़ियों के अधिक अनुकूल है। पोंटिंग को पूरा विश्वास था खराब फार्म में चल रहे कोहली जल्द वापसी करेंगे और तब उन्होंने भारतीय चयनकर्ताओं से उन्हें टीम में बनाए रखने की अपील की थी।
उन्होंने कहा कि कोहली लम्बे समय से तीनों प्रारूपों के चैम्पियन खिलाड़ी रहे हैं। इस खेल में मैंने चैम्पियन खिलाड़ियों के खेल को जितना समझा है, उसके हिसाब से आप उन्हें चुका हुआ नहीं मान सकते। वे कोई न कोई रास्ता ढूंढ़ लेते हैं विशेषकर तब जब ऐसा बेहद जरूरी हो। इसके अलावा पोंटिंग ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेली विराट कोहली की पारी को अपने जीवन की सबसे बेस्ट पारी करार दिया। 
टी20 में कुछ भी पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकताः अश्विन 
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी ओवर में मैच जीता है। 2007 की टी20 चैम्पियन इस साल चार मैच 6 प्वाइंट्स के साथ ग्रुप-2 में पहले स्थान पर है। भारत का अगला मुकाबला रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जिम्बाब्वे से होगा। टी20 विश्व कप में भारत के प्रदर्शन पर रिकी पोंटिंग ने कहा था कि अभी तक भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है।
पोंटिंग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “भारत अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है, लेकिन विराट कुछ मैचों में बहुत अच्छा खेला है। वह अब टी-20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हो गये हैं। अगर भारत वास्तव में टूर्नामेंट में आगे बढ़ना और जीतना चाहता है तो उन्हें विराट की जरूरत है।”
भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज आर. अश्विन ने रिकी पोंटिंग की इस टिप्पणी का जवाब दिया है। जिम्बाब्वे से मैच के पहले शनिवार को संवादाता सम्मेलन में अश्विन ने कहा, “हां हमने पाकिस्तान और बांग्लादेश से आखिरी ओवर में जीत हासिल की है, मुझे उम्मीद है कि यह किसी भी समय बदल जाएगा, क्योंकि क्रिकेट हर दिन आपको कुछ नया सिखाता है, विशेषज्ञ जो राय दे रहे उन्हें खुद भी लगता है कि क्रिकेट की अनिश्चितताओं को समझना मुश्किल होता है।
अश्विन ने आगे कहा, “यह कहना अनुचित होगा कि एक टीम आगे नहीं बढ़ी है या एक टीम अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं प्रदर्शन नहीं कर रही है। टी-20 अनिश्चितताओं का खेल है। कोई नहीं कह सकता कि कौन सा गेंदबाज या बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर जाए। मैं कहूंगा कि वह खेल की समीक्षा करें पूर्वालोकन न करें।” गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने आखिरी ओवर में जीत हासिल की थी। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ भी आखिरी ओवर में 5 रन से जीता था। इसको लेकर पूर्व क्रिकेट ने सवाल उठाए थे।

रिलेटेड पोस्ट्स