विलियमसन और स्पिनरों ने न्यूजीलैंड को दिलाई जीत

टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा
एडीलेड।
फॉर्म में लौटे केन विलियमसन के 35 गेंद में 61 रन के बाद स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को आयरलैंड को 35 रन से हरा दिया। टी20 विश्व कप के इस मैच में न्यूजीलैंड एक समय 200 रन के पार जाती दिख रही थी, लेकिन तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने हैटट्रिक लेकर उसे छह विकेट पर 185 रन पर रोक दिया। जवाब में आयरलैंड की टीम 9 विकेट पर 150 रन ही बना सकी।
न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी ने 26 और मिशेल सेंटनेर ने 29 रन देकर 2-2 विकेट लिये। तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन ने 3 विकेट चटकाये। न्यूजीलैंड के पांच मैचों में 7 अंक हैं और उसका रनरेट आस्ट्रेलिया तथा इंग्लैंड से बेहतर है। उसका ग्रुप में शीर्ष पर रहना तय है। आयरलैंड सेमीफाइनल में जगह तो नहीं बना सका लेकिन उसने वेस्टइंडीज और इंग्लैंड जैसी दमदार टीमों को हराया है। 
उसके लिये पॉल स्टर्लिंग ने 27 गेंद में 37 और कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने 25 गेंद में 30 रन बनाये। दोनों ने पहले विकेट के लिये 49 गेंद में 68 रन की साझेदारी की लेकिन 6 गेंद के भीतर दोनों के विकेट गिरने से आयरलैंड की हार तय हो गई ।इससे पहले आयरलैंड के तेज गेंदबाज लिटिल ने यादगार हैट्रिक बनाकर न्यूजीलैंड को छह विकेट पर 185 रन पर रोक दिया । न्यूजीलैंड के लिये कप्तान विलियमसन ने टूर्नामेंट में पहली बार 100 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाये। आयरलैंड ने आखिरी दो ओवर में 12 रन ही दिये।

रिलेटेड पोस्ट्स