पाकिस्तान की जीत से रोचक हुए सेमीफाइनल के समीकरण
अब बारिश हुई तो दक्षिण अफ्रीका को होगी मुश्किल
मेलबर्न। टी20 विश्व कप 2022 में सेमीफाइनल की जंग बेहद रोमांचक हो गई है। दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराकर कुल चार अंक हासिल कर लिए हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है। अब पाकिस्तान को अपना आखिरी मैच बांग्लादेश से जीतना होगा और भारत या दक्षिण अफ्रीका की हार की दुआ करनी होगी। अगर, दक्षिण अफ्रीका का आखिरी मैच धुल जाता है तो भी पाकिस्तान के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका रहेगा। आइए जानते हैं दोनों ग्रुप में सेमीफाइनल के समीकरण क्या हैं।
सुपर-12 राउंड में शामिल सभी 12 टीमों को छह-छह टीमों के दो ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुप में शीर्ष दो स्थानों पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी। आइए पहले ग्रुप का समीकरण जानते हैं। पहले ग्रुप में सभी टीमें चार-चार मैच खेल चुकी हैं और फिलहाल न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के पास पांच अंक हैं। यही तीनों टीमें सेमीफाइनल की दावेदार हैं। ग्रुप में मौजूद बाकी तीन टीमों के बात करें तो श्रीलंका के पास चार, आयरलैंड के पास तीन और अफगानिस्तान के पास दो अंक हैं। ग्रुप की शुरुआती तीन टीमों का मुकाबला आखिरी की तीन टीमों के साथ हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड अपने मैच जीतकर आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं।
ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी या अपना आखिरी मैच जीतने के साथ दुआ करनी होगी कि न्यूजीलैंड या इंग्लैंड अपना आखिरी मैच हार जाएं।
श्रीलंका को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीतना होगा और दुआ करनी होगी कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक टीम अपना आखिरी मैच हार जाए।
आयरलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपना आखिरी मैच न्यूजीलैंड के साथ बड़े अंतर से जीतना होगा और दुआ करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया अपना आखिरी मैच हार जाए।
दूसरे ग्रुप में क्या हैं समीकरण?
दूसरे ग्रुप में भारत, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान बड़ी टीमें हैं, जबकि बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड नीचे के तीन पायदान पर हैं। सभी टीमों के चार मैच हो चुके हैं। फिलहाल भारत के पास सबसे ज्यादा छह अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका के पास पांच, पाकिस्तान और बांग्लादेश के पास चार और जिम्बाब्वे के पास तीन अंक हैं। नीदरलैंड के पास दो अंक हैं। नीदरलैंड की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। वहीं, भारत और दक्षिण अफ्रीका के लिए सेमीफाइनल की राह सबसे आसान है। दोनों टीमें अपना आखिरी मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं।
पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपना आखिरी मैच जीतने के साथ ही। दुआ करनी होगी कि भारत या दक्षिण अफ्रीका अपना आखिरी मैच हार जाएं। या फिर दक्षिण अफ्रीका के मैच में बारिश हो जाए। अफ्रीका का मैच धुलने पर दक्षिण अफ्रीका के पास छह अंक होंगे। इस स्थिति में पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराकर बेहतर रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।
बांग्लादेश के लिए भी समीकरण पाकिस्तान के समान हैं। यह टीम भी अपना आखिरी मैच बड़े अंतर से जीतकर भारत या दक्षिण अफ्रीका की हार की दुआ करेगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका का मैच धुलने पर बांग्लादेश भी पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल खेल सकता है।
जिम्बाब्वे के लिए सेमीफाइनल की राह बेहद मुश्किल है। इस टीम को अपना आखिरी मैच भारत के खिलाफ बड़े अंतर से जीतना होगा। इसके साथ ही दुआ करनी होगी कि दक्षिण अफ्रीका हार जाए और पाकिस्तान-बांग्लादेश के मैच में बारिश हो जाए। इस स्थिति में दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के पास पांच अंक होंगे और रन रेट बेहतर होने पर जिम्बाब्वे की टीम सेमीफाइनल खेल सकती है।
नीदरलैंड की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई। अपना आखिरी मैच जीतकर यह टीम दक्षिण अफ्रीका का खेल खराब कर सकती है, लेकिन इस टीम के पास अब खोने के लिए कुछ नहीं है।