टी-20 विश्व कप में अब कोई टीम नहीं रही अजेय
बारिश ने खेल बिगाड़ा, दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान से हारा
सिडनी। टी20 विश्व कप के 36वें मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 33 रन से हरा दिया है। इस टूर्नामेंट में यह दक्षिण अफ्रीका की पहली हार है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है। अब भारत या दक्षिण अफ्रीका के हारने पर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। वहीं, इन दक्षिण अफ्रीका के आखिरी मैच में बारिश होने से भी पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।
इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन का बड़ा स्कोर बनाया था। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने नौ ओवर में चार विकेट खोकर 69 रन बनाए थे। इसके बाद बारिश की वजह से मैच रुका और काफी देर का खेल बर्बाद होने की वजह से दक्षिण अफ्रीका की पारी 14 ओवर की कर दी गई। अफ्रीकी टीम के सामने नया लक्ष्य 142 रन का था। इसका मतलब था कि आखिरी पांच ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 73 रन बनाने थे, लेकिन अफ्रीकी टीम पांच विकेट खोकर 39 रन बना पाई और मैच 33 रन से हार गई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। मैच की चौथी गेंद में ही रिजवान आउट हो गए। उन्होंने चार रन बनाए। इसके बाद कप्तान बाबर भी 15 गेंद में छह रन बनाकर आउट हो गए। शान मसूद दो रन और मोहम्मद हैरिस 11 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए। 43 रन के स्कोर पर पाकिस्तान के चार विकेट गिर गए थे और टीम संघर्ष कर रही थी। इसके बाद इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद नवाज ने पारी को संभाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की। इसके बाद नवाज विवादित तरीके से आउट हो गए।
हालांकि, इफ्तिखार ने शादाब खान के साथ भी बेहतरीन साझेदारी की दोनों ने छठे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान का स्कोर 177 रन तक पहुंचा दिया। अंत में पाकिस्तान की टीम नौ विकेट पर 185 रन बनाने में सफल रही। दक्षिण अफ्रीका के लिए यह स्कोर आसान नहीं था। दक्षिण अफ्रीका के एनरिच नोर्त्जे ने चार विकेट लिए। बाकी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला। हालांकि, रबाडा ने 11 और नोर्त्जे ने 10.20 के इकोनॉमी रेट से रन दिए। शम्सी ने भी चार ओवर में 36 रन दे दिए।
186 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। क्विंटन डिकॉक सिर्फ एक रन के स्कोर पर टीम का साथ छोड़ गए। वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद 16 रन के स्कोर पर राइली रूसो भी पवेलियन लौट गए। उन्होंने सात रन बनाए। हालांकि, कप्तान बावुमा ने मार्करम के साथ 49 रन की साझेदारी की। उन्होंने 19 गेंद में 36 रन बनाए फिर मार्करम भी 14 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हो गए। 66 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम मुश्किल में आ गई और नौ ओवर का खेल होने के बाद बारिश शुरू हो गई।
जब बारिश शुरू हुई तब दक्षिण अफ्रीका को 11 ओवर में 117 रन की जरूरत थी और टीम के पास छह विकेट बचे हुए थे। क्लासेन और स्टब्स साझेदारी कर मैच पलट सकते थे, लेकिन बारिश की वजह से दक्षिण अफ्रीका की पारी 14 ओवर की कर दी गई। जब मैच दूसरी बार शुरू हुआ तो दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए पांच ओवर में 73 रन की जरूरत थी। हालांकि, अफ्रीकी टीम 14 ओवर में नौ विकेट खोकर 108 रन ही बना पाई और मैच हार गई।
यह पहला मौका नहीं है, जब बारिश की वजह से पाकिस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले भी कई बार बारिश की वजह से विश्व कप मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है। इसी टूर्नामेंट में बारिश की वजह से अफ्रीकी टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत के करीब पहुंच गई थी, लेकिन मैच रद्द हो गया और दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ एक अंक मिले।सेमीफाइनल की रेस में बना है पाकिस्तान
इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है। हालांकि, पाकिस्तान उम्मीद करेगा की भारत या दक्षिण अफ्रीका अपना आखिरी मैच हार जाएं। तभी पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में जगह बना पाएगी। दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के मैच में बारिश होने पर भी पाकिस्तानी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है, लेकिन इसके लिए उसे बांग्लादेश के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी।