ऑस्ट्रेलिया को झटका, एरोन फिंच के खेलने पर संशय
अफगानिस्तान के खिलाफ करो या मरो वाले मैच से बाहर होने का खतरा
एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम शुक्रवार (चार नवम्बर) को एडिलेड में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। सुपर-12 में यह उसका आखिरी मुकाबला होगा। टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में यह मैच बड़े अंतर से जीतना होगा। फिंच ने गुरुवार (तीन नवम्बर) को कहा कि वह हैमस्ट्रिंग की चोट से परेशान हैं और फिट होने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
फिंच के साथ-साथ डेविड वॉर्नर भी चोटिल हैं। फिंच ने कहा कि अभ्यास सत्र के दौरान फिटनेस के बारे में विस्तार से पता चल पाएगा। अगर फिंच इस मैच में नहीं खेलते हैं तो विकेटकीपर मैथ्यू वेड टीम की कमान संभालेंगे। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत टी20 वर्ल्ड कप में खराब रही है। उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। इस कारण उसका नेट रनरेट काफी खराब हो गया।
ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-1 में अभी तीसरे स्थान पर है। उसके न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बराबर पांच अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम अगर अफगानिस्तान को हरा भी देती है तब भी उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। फिंच ने इस बारे में कहा, ''मुझे लगता है कि वास्तविकता यह है कि हमारे पहले मैच के नतीजे ने हमें इस स्थिति में डाला है।''
शुक्रवार को दो मैच खेले जाएंगे। न्यूजीलैंड की टीम पहले आयरलैंड से खेलेगी। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया का सामना अफगानिस्तान से होगा। दोनों मैच एडिलेड में ही खेले जाएंगे। इसके बाद ग्रुप-1 का आखिरी मैच शनिवार को इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है।