पंजाब को हराकर फाइनल में पहुंचा हिमाचल प्रदेश
सैयद मुश्ताक अली ट्राफी
कोलकाता। सुमित वर्मा के अर्धशतक के साथ ऋषि धवन के तीन विकेट की मदद से हिमाचल प्रदेश ने शानदार लय जारी रखते हुए बृहस्पतिवार को यहां पंजाब पर 13 रन की जीत से सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के फाइनल में प्रवेश किया।
बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सुमित ने 25 गेंद में 51 रन की पारी के दौरान तीन चौके और इतने ही छक्के जमाये। आकाश वशिष्ठ ने 24 गेंद में 43 रन की पारी खेली, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे। इससे हिमाचल प्रदेश की टीम ने सात विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में शुभमन गिल ने शीर्ष क्रम में 32 गेंद में 45 रन बनाये, जबकि अनमोल प्रीत सिंह (30 रन), मंदीप सिंह (29 रन) और रमनदीप सिंह (29 रन) ने अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन यह कोशिश काफी नहीं रही।
पंजाब की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 163 रन ही बना सकी। हिमाचल के लिये धवन की गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभायी, जिन्होंने 25 रन देकर सलामी बल्लेबाज अभिषेक वर्मा (01), पुखराज मान (10) और रमनदीप के विकेट झटके। मयंक डागर (27 रन देकर दो विकेट), कंवर अभिनय सिंह (27 रन देकर एक विकेट) और आकाश वशिष्ठ (आठ रन देकर एक विकेट) ने भी विकेट चटकाये।