अफगानिस्तान टी20 वर्ल्ड कप से बाहर

श्रीलंका ने छह विकेट से हराया
वानिंदु हसरंगा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया
ब्रिस्बेन।
टी20 वर्ल्ड कप का 32वां मुकाबला मंगलवार (एक नवंबर) को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच ब्रिस्बेन में खेला गया। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 20 ओवर में आठ विकेट पर 144 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने 18.3 ओवर में चार विकेट पर 148 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर सुपर-12 में दूसरी जीत दर्ज की। चार मैच में उसके अब चार अंक हो गए हैं। वह सेमीफाइनल की दौड़ में अभी भी बना हुआ है। दूसरी ओर, अफगानिस्तान की टीम इस हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। उसके चार मैच में सिर्फ दो ही अंक हैं। वह एक मैच जीत भी लेता है तो चार अंक ही हो पाएंगे। अफगानिस्तान को अब ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। अफगानिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने वाली दूसरी टीम है। उससे पहले ग्रुप-1 में नीदरलैंड बाहर हो चुका है।
मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 144 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने 18.3 ओवर में चार विकेट पर 148 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। उसके लिए धनंजय डी सिल्वा ने सबसे ज्यादा नाबाद 66 रन बनाए। 42 गेंद की पारी में उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए। कुसल मेंडिस ने 25, चरित असालंका ने 19, भानुका राजपक्षे ने 18 और पथुम निसांका ने 10 रनों का योगदान दिया। कप्तान दासुन शनाका खाता खोले बगैर नाबाद रहे। श्रीलंका के लिए तीन विकेट लेने वाले वानिंदु हसरंगा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

रिलेटेड पोस्ट्स