ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 42 रन से हराया
दूसरी जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा
ब्रिसबेन। टी20 विश्व कप में मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरी जीत दर्ज कर ली है। आयरलैंड पर जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के पास पांच अंक हो गए हैं और यह टीम न्यूजीलैंड के बाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है। इस मैच आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड के सामने 180 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में आयरलैंड की टीम सिर्फ 137 रन बना पाई और मुकाबला 42 रन से हार गई।
ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 42 रन से जीत लिया है। इस मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान फिंच के अर्धशतक और मार्श-स्टोइनिस की उपयोगी पारियों के दम पर 179 रन का स्कोर बनाया। आयरलैंड के लिए मैकार्थी ने तीन और जोशुआ लिटिल ने दो विकेट लिए।
180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे आयरलैंड की शुरुआती बेहद खराब रही। 25 रन के स्कोर पर टीम के पांच विकेट गिर गए। इसके बाद टकर ने डेलनी और अडायर के साथ उपयोगी साझेदारियां कर आयरलैंड का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया। एक समय पर ऐसा भी लगा कि टकर अपने दम पर आयरलैंड को जीत दिला सकते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने सही समय पर वापसी कर उलटफेर की किसी भी संभावना को खत्म कर दिया। आयरलैंड की टीम 18.1 ओवर में 137 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए कमिंस, स्टार्क, मैक्सवेल और जंपा ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, हेजलवुड को एक विकेट मिला।