बाबर आजम ने कहा जिम्बाब्वे के खिलाफ बल्लेबाजों ने डुबोई लुटिया

आसिफ की जगह वसीम को खेलाने का फैसला सही था
पर्थ।
टी20 वर्ल्ड कप में गुरुवार को सुपर-12 के ग्रुप-2 के मुकाबले में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। जिम्बाब्वे ने 2009 के वर्ल्ड चैंपियंस पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया। इस हार से पाकिस्तान पर वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। मैच के बाद पाकिस्तान के कई पूर्व दिग्गजों ने कप्तान बाबर आजम के कई फैसलों पर सवाल उठाए हैं। इनमें से एक आसिफ अली जैसे पावरहिटर को बाहर बैठाना भी शामिल है।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने गुरुवार को जिम्बाब्वे से टी20 विश्व कप में मिली करारी हार के बाद एक बल्लेबाज की जगह अतिरिक्त तेज गेंदबाज को खिलाने के अपने फैसले का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि टीम का प्रदर्शन सभी विभागों में अच्छा नहीं था। पाकिस्तान ने बल्लेबाज आसिफ अली की जगह पेसर मोहम्मद वसीम जूनियर को टीम में शामिल किया था। ऐसे में टीम की बैटिंग जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के सामने एक्सपोज हो गई।
वसीम ने जरूर अच्छी गेंदबाजी की और जिम्बाब्वे को 20 ओवर में 130 रन तक सीमित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वसीम ने चार ओवर के स्पेल में 24 रन देकर चार विकेट झटके, लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाजों के प्रदर्शन खराब रहा। टीम को बल्लेबाजी में एक अतिरिक्त बैटर की कमी खली। आखिरी पांच ओवरों में पाकिस्तान की टीम 38 रन भी नहीं बना सकी। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे और टीम सिर्फ नौ रन बना सकी। एक रन से पाकिस्तान को मैच गंवाना पड़ा।
चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत से आखिरी गेंद पर हारने के बाद यह पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार थी और अब उन्हें सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को जीवित रखने के लिए रविवार को नीदरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करना ही होगा। इतना ही नहीं पाकिस्तान को यहां से सभी तीन मैच जीतने होंगे, साथ ही दूसरी टीमों पर भी निर्भर रहना होगा। पाकिस्तान को अब नीदरलैंड के अलावा दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश का सामना करना है। एक भी हार टीम को वर्ल्ड कप से बाहर कर देगी।
बाबर ने जिमबाब्वे के खिलाफ मैच के बाद कहा- एक टीम या कप्तान के रूप में यह बहुत कठिन है। हम तीनों विभागों में अच्छे नहीं थे, लेकिन हम बैठकर गलतियों पर चर्चा करेंगे और फिर हम जोरदार वापसी करेंगे। बाबर ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि किसी अतिरिक्त तेज गेंदबाज ने उनके मध्यक्रम को कमजोर किया है। उन्होंने कहा- पर्थ की पिच पर तेज गेंदबाजों की जरूरत थी। इसलिए हमने योजना के मुताबिक, एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को खेलाया।
बाबर ने कहा- ईमानदारी से कहूं तो हार के बाद का समय कठिन है, लेकिन हमारे पास दो दिन हैं और हम एक साथ बैठकर चर्चा करेंगे। बाबर ने कहा- हम हाफ स्टेज पर 130 रन आसानी से बना सकते थे। यह बहुत निराशाजनक प्रदर्शन है। हमारी बैटिंग अच्छी नहीं रही। हमारे पास अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन दोनों ओपनर्स पावरप्ले में आउट हो गए। जब शादाब और शान साझेदारी कर रहे थे, दुर्भाग्य से शादाब आउट हो गए और फिर बैक-टू-बैक विकेट ने हमें दबाव की स्थिति में धकेल दिया। 
बाबर ने कहा- पहले छह ओवरों में हमने नई गेंद का अच्छा इस्तेमाल नहीं किया, लेकिन हमने बॉलिंग में अच्छा प्रदर्शन किया। हम बाहर बैठेंगे, अपनी गलतियों पर चर्चा करेंगे और हम कड़ी मेहनत करेंगे और अपने अगले गेम में मजबूत वापसी करेंगे। जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान की हार से उनके देश में बवाल मचा हुआ है। पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा तक से इस्तीफे की मांग कर दी है। शोएब अख्तर ने भी पाकिस्तान की टीम की आलोचना की है।

रिलेटेड पोस्ट्स