बांग्लादेश पर दक्षिण अफ्रीका की बड़ी जीत, रोसेयु ने ठोका शतक

सिडनी। रिली रोसेयु के शतक और एनरिच नॉर्किया के चार विकेट की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने टी20 विश्व कप के मैच में बृहस्पतिवार को बांग्लादेश को 104 रन से हरा दिया। रोसेयु ने 56 गेंद में सात चौकों और आठ छक्कों से 109 रन की पारी खेली। 
रोसेयु ने क्विंटन डिकॉक (38 गेंद में 63 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 163 रन की साझेदारी की, जिसकी मदद से दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट पर 205 रन बनाये। इसके बाद नॉर्किया ने टी20 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके 10 रन देकर चार विकेट लिये। बांग्लादेश की टीम 16.3 ओवर में 101 रन ही बना सकी। जीत के लिये विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों सौम्या सरकार (15) और नजमुल हुसैन (नौ) ने पहले दो ओवर में 26 रन बनाये। कैगिसो रबाडा के पहले ओवर में 17 रन बने। 
कप्तान तेम्बा बावुमा ने रबाडा को हटाकर नॉर्किया को गेंद सौंपी, जिन्होंने आते ही बांग्लादेश के शीर्षक्रम को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने अपने पहले ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इसके बाद कप्तान शाकिब अल हसन (1) को पगबाधा आउट किया। अफीफ हुसैन (1) को रबाडा ने पवेलियन भेजा। मेहदी हसन (1) को एडेन मार्कराम ने आउट किया।

रिलेटेड पोस्ट्स