क्रिकेटर बेटियों को पुरुषों के बराबर मिलेगी मैच फीस

बीसीसीआई का ऐतिहासिक फैसला 
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए केंद्रीय अनुबंधित महिला और पुरुष क्रिकेटरों को समान मैच फीस देने का फैसला किया है। नयी व्यवस्था के तहत बोर्ड महिला क्रिकेटरों को भी अब पुरुष क्रिकेटरों के समान प्रत्येक टेस्ट के लिए 15 लाख, वनडे के लिए 6 लाख और टी20 के लिए 3 लाख रुपये मैच फीस देगा। इससे पहले महिला खिलाड़ियों को प्रत्येक एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए एक लाख रुपये दिए जाते थे, जबकि टेस्ट मैच की फीस 4 लाख रुपये थी।
बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, ‘इस फैसले से क्रिकेट की प्रगति और विकास का मंच तैयार होगा। यह महिला क्रिकेट और खेल के लिए महत्वपूर्ण कदम होगा।’ बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, ‘यह एक ऐतिहासिक फैसला है और हम भारतीय क्रिकेट के नये युग में प्रवेश कर रहे हैं।’ इस फैसले की क्रिकेट जगत ने प्रशंसा की है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि यह खेल को लैंगिक समानता की ओर पहुंचाने के लिए महज एक कदम है। पुरुष क्रिकेटरों को केंद्रीय अनुबंध में ए कैटेगरी में पांच करोड़ रुपये मिलते हैं, जबकि महिलाओं के लिए यह राशि 50 लाख रुपये है।
क्रिकेटर मिताली राज ने कहा, ‘यह ऐतिहासिक कदम है। महिला क्रिकेट के लिये नया सवेरा है। समान मैच फीस और महिला आईपीएल महिला क्रिकेट को वहां ले जाने की दिशा में उठाये गए कदम हैं, जहां पुरुष क्रिकेट आज है।’ इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड क्रिकेट समान मैच फीस लागू करने वाला पहला बोर्ड था, जबकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी लैंगिक असमानता को दूर करने की दिशा में काम कर रहा है। अब भारतीय महिला क्रिकेटरों को टेस्ट मैच के लिए 4 लाख की बजाय मिलेंगे 15 लाख जबकि वनडे के लिए एक लाख की बजाय अब छह लाख रुपए मिलेंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स