भारत पर टिकीं पाकिस्तान की सेमीफाइनल की उम्मीदें

इस विश्व कप में पांचवां उलटफेर
पर्थ। टी20 विश्व कप में पाकिस्तान को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। जिम्बाब्वे ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को एक रन से हरा दिया। पिछले मैच में पाकिस्तान को भारत के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। जिम्बाब्वे के खिलाफ हार के साथ पाकिस्तान की सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है।
पाकिस्तान दो मैचों में दो हार के साथ सुपर-12 राउंड के ग्रुप-2 की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, जिम्बाब्वे की टीम दो मैचों में तीन अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। भारत चार अंक के साथ पहले स्थान पर है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका दो मैचों में तीन अंक और जिम्बाब्वे से बेहतर नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है।
पर्थ में खेले गए मैच में जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इरविन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 130 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 129 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। आखिरी पांच ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 38 रन की जरूरत थी। तब पाकिस्तान के पांच विकेट बचे थे। क्रीज पर शान मसूद और मोहम्मद नवाज क्रीज पर थे।
16वें ओवर में शान मसूद अपना विकेट गंवा बैठे और इस ओवर में पांच रन बने। मसूद 38 गेंदों में 44 रन बना सके। इसके बाद मोहम्मद वसीम जूनियर बल्लेबाजी के लिए उतरे। इसके बाद 17वें ओवर में सिर्फ तीन रन बने। 18वें ओवर में सात रन बने। 19वें ओवर में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने 11 रन बनाए। 19वें ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर छह विकेट पर 120 रन था। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी। 
पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन मसूद ने बनाए। उन्होंने 44 रन की पारी खेली। इसके अलावा मोहम्मद रिजवान (14 रन), बाबर आजम (4 रन), इफ्तिखार अहमद (5), शादाब खान (17), हैदर अली (0), मोहम्मद नवाज (22) कुछ खास नहीं कर सके। शाहीन अफरीदी एक रन बनाकर रन आउट हुए। वहीं, मोहम्मद वसीम जूनियर 12 रन बनाकर नाबाद रहे। जिम्बाब्वे की ओर से सिकंदर रजा ने तीन विकेट लिए। वहीं, ब्रैड इवांस को दो विकेट मिले। मुजरबानी और ल्यूक जोंगवे को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले जिम्बाब्वे ने 130 रन बनाए थे। वेस्ले मधेवेयरे 17 रन, कप्तान क्रेग इरविन 19 रन, मिल्टन शुंबा आठ रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शॉन विलियम्स ने सबसे ज्यादा 28 गेंदों में 31 रन बनाए। सिकंदर रजा नौ रन, चकाबवा शून्य, रेयान बर्ल 10 रन, ल्यूक जोंगवे शून्य और ब्रैड इवांस 19 रन बनाकर आउट हुए। एनगरवा तीन रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद वसीम जूनियर ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं, शादाब खान को तीन विकेट मिले। हारिस रऊफ को एक विकेट मिला।
यह इस विश्व कप का पांचवां बड़ा उलटफेर रहा। इससे पहले क्वालिफाइंग राउंड में नामीबिया ने श्रीलंका को हराया था। वहीं, स्कॉटलैंड ने दो बार के विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को 42 रन से हराया था। इसके बाद आयरलैंड ने भी क्वालिफाइंग राउंड में वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हराया था। इसके बाद सुपर-12 राउंड में आयरलैंड ने इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस नियम से पांच रन से हराया था। जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान का हारना पांचवां सबसे बड़ा उलटफेर है। 
इस विश्व कप के अब तक के बड़े उलटफेर
टीम किसको
हराया अंतर राउंड
नामीबिया श्रीलंका 55 रन क्वालिफाइंग
स्कॉटलैंड वेस्टइंडीज 42 रन क्वालिफाइंग
आयरलैंड वेस्टइंडीज नौ विकेट क्वालिफाइंग
आयरलैंड इंग्लैंड 5 रन (DLS) सुपर-12
जिम्बाब्वे पाकिस्तान एक रन सुपर-12
अब पाकिस्तान के लिए आगे क्या?
अब पाकिस्तान को 30 अक्तूबर को नीदरलैंड (पर्थ), तीन नवंबर को दक्षिण अफ्रीका (सिडनी) और छह नवंबर को बांग्लादेश (एडिलेड) के खिलाफ खेलना है। पाकिस्तान के लिए आगे की राह मुश्किल हो चुकी है। अब उन्हें अपने सभी मुकाबले जीतने होंगे। साथ ही यह उम्मीद करनी होगी कि दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत से हार जाए। इस स्थिति में दक्षिण अफ्रीका के पांच अंक होंगे। वहीं, आखिरी तीन मैच जीतने पर पाकिस्तान के छह अंक हो जाएंगे। ऐसे में भारत और पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। पाकिस्तान की टीम को उम्मीद करनी होगी की भारत अपना सभी मैच जीते। भारत अगर अपना हर एक मैच जीतता है तो उसके 10 अंक होंगे। वहीं, जिम्बाब्वे की टीम भी इक्वेशन में बनी हुई है। भारत के सभी मैच जीतने पर जिम्बाब्वे को भी हार मिलेगी और वह भी रेस से बाहर हो जाएगी।
रिलेटेड पोस्ट्स