भारत ने नीदरलैंड को 56 रन से हराया

पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया
सिडनी।
भारत ने सुपर-12 राउंड के अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को 56 रन से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में दो विकेट गंवाकर 179 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 53 रन की पारी खेली। वहीं, विराट कोहली 44 गेंदों में 62 रन और सूर्यकुमार यादव 25 गेंदों में 51 रन की नाबाद पारी खेली। जवाब में नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 123 रन ही बना सकी। नीदरलैंड की ओर से टिम प्रिंगल ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद शमी को एक विकेट मिला।
इस जीत के साथ टीम इंडिया सुपर-12 राउंड के ग्रुप-2 में पहले स्थान पर पहुंच गई है। भारत के दो मैचों में दो जीत के साथ चार अंक हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। बांग्लादेश की टीम दो अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। भारत का अगला मुकाबला अब 30 अक्तूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में होगा।
16वें ओवर में नीदरलैंड को छठा झटका लगा। शमी ने टिम प्रिंगल को कोहली के हाथों कैच कराया। प्रिंगल 15 गेंदों में 20 रन बना सके। इसके बाद 17वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को हुड्डा के हाथों कैच कराया और नीदरलैंड को सातवां झटका दिया। एडवर्ड्स पांच रन बना सके। 17 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर सात विकेट पर 96 रन है।
13वें ओवर में नीदरलैंड को दो-दो झटके लगे। रविचंद्रन अश्विन ने इस ओवर में नीदरलैंड के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाया। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर कॉलिन एकरमैन को अक्षर के हाथों कैच कराया। फिर ओवर की चौथी गेंद पर टॉम कूपर को सब्सटिट्यूट फील्डर दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराया। एकरमैन 21 गेंदों में 17 रन और कूपर नौ रन बना सके। फिलहाल 13 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर पांच विकेट पर 64 रन है। स्कॉट एडवर्ड्स और टिम प्रिंगल क्रीज पर हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स