दिसम्बर में बांग्लादेश का दौरा करेगी भारतीय टीम

तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट खेले जाएंगे
ढाका।
भारतीय टीम 2015 के बाद पहली बार चार दिसम्बर से तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट मैच खेलने के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। ढाका का मीरपुर स्टेडियम चार, सात और 10 दिसम्बर को तीन एकदिवसीय मुकाबलों की मेजबानी करेगा।
इसके बाद पहला टेस्ट 14 से 18 दिसम्बर तक चटगांव में खेला जाएगा। बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने बयान में बताया कि दूसरा और अंतिम टेस्ट ढाका में 22 से 26 दिसम्बर तक खेला जाएगा।
हसन ने कहा, ‘भारत और बांग्लादेश के बीच हाल के समय में कुछ यादगार मुकाबले खेले गए हैं और दोनों देशों के प्रशंसकों को एक ओर यादगार सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। हम भारतीय टीम का स्वागत करने को लेकर उत्सुक हैं।’ दो मैचों की टेस्ट सीरीज काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक दांव पर लगे हैं। पिछली बार का उप-विजेता भारत तालिका में चौथे स्थान पर चल रहा है।

 

रिलेटेड पोस्ट्स