पंत और कार्तिक दोनों को टीम इंडिया में किया जा सकता है शामिल

सुनील गावस्कर ने बताया प्लान
सिडनी।
भारतीय टीम 23 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टीम इंडिया यह मैच पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलेगी। इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 तैयार कर रखा है। उन्होंने इस बारे में कई बार जिक्र भी किया है। हालांकि, टीम मैनेजमेंट के लिए सबसे बड़ी परेशानी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से किसी एक को चुनना है। हालांकि, महान सुनील गावस्कर को लगता है कि भारत आगामी टी20 विश्व कप में दोनों को मौका दे सकता है, लेकिन इसके लिए एक बेहतर प्लान तैयार करना होगा। गावस्कर ने उस प्लान के बारे में भी बताया है।
73 वर्षीय गावस्कर ने स्पोर्ट्स चैनल पर एक शो के दौरान कहा- अगर टीम इंडिया छह गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरती है तो हार्दिक पांड्या छठे गेंदबाज होंगे। ऐसे में पंत को जगह नहीं मिलेगी। हालांकि, अगर टीम मैनेजमेंट पांचवें गेंदबाज के रूप में हार्दिक पांड्या के साथ जाने का फैसला करते हैं, तो ऋषभ पंत के पास छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका है और कार्तिक शायद सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएं। ऐसे में चार मुख्य गेंदबाज खेलेंगे। खैर यह तो देखने वाली बात होगी।
गावस्कर ने कहा कि वह निश्चित रूप से भारतीय मध्यक्रम में एक बाएं हाथ का खिलाड़ी चाहते हैं। गावस्कर ने कहा- भारत के शीर्ष चार जो कि इतने अच्छे फॉर्म में हैं, उन्हें देखकर आप कभी-कभी खुद से कहते हैं कि ऋषभ पंत कितने ओवर में मैदान में आएंगे? क्या उन्हें तीन या चार ओवर मिल पाएंगे? आखिरी तीन या चार ओवर के लिए, कार्तिक या ऋषभ में से कौन बेहतर है? इसलिए, ये सभी ऐसी स्थितियां हैं जिन पर टीम मैनेजमेंट गौर करेगा और वे इस पर निर्णय लेंगे।
गावस्कर ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के बारे में भी बात की और कहा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में वह पूरी तरह से फिट दिखे। शाहीन ने इंग्लैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में वापसी की और दो ओवर में सात रन दिए। शाहीन चोट की वजह से एशिया कप में नहीं खेले थे। गावस्कर ने कहा- मुझे लगता है कि पाकिस्तान की मुख्य चिंता यही थी। शाहीन की फिटनेस को लेकर और वह कब तक फिट होंगे इस पर पाकिस्तान के खिलाड़ी चिंतित थे। निश्चित रूप से शाहीन ने जिन दो ओवरों में गेंदबाजी की, उन्होंने दिखाया कि वह पूरी तरह से फिट हो गए हैं। तो यह तो स्पष्ट है कि पाकिस्तान का एक सिरदर्द चला गया है। 

रिलेटेड पोस्ट्स