भुवी की स्विंग के सामने नहीं टिक पाएंगे पाकिस्तानी: कपिल देव

हमारी टीम अच्छा खेलेगी और जीतेगीः अतुल वासन
खेलपथ संवाद
मेरठ।
भुवी की स्विंग के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज नहीं टिक पाएंगे। मेरठ के इस गेंदबाज को केवल अपना स्वाभाविक खेल दिखाना होगा। 23 अक्टूबर को टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान से होने वाले मैच में फ्लैट गेंदबाजी से बचना होगा। यह कहना है देश के महान क्रिकेटर एवं पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का। बृहस्पतिवार को 1983 वर्ल्डकप के हीरो मेरठ कॉलेज में एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम में पूर्व भारतीय क्रिकेटर व मशहूर कमेंटेटर अतुल वासन, आकाश चोपड़ा व अंजुम चोपड़ा भी शामिल हुए। कपिल ने कहा टीम कभी एक खिलाड़ी के दम पर नहीं जीत सकती। एकजुट होकर खेलना होगा। टी-20 क्रिकेट में दो ओवर ही खिलाड़ी को हीरो और जीरो बना देते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ टीम को हौवा बनाकर नहीं खेलना चाहिए। सामान्य मैच समझकर खेलना चाहिए, ताकि दबाव न बने। क्रिकेटर को अपनी फिटनेस पर फोकस कर सकारात्मकता के साथ खेलना चाहिए क्योंकि जब आपकी सोच बदलती है तो परिणाम बदलता है। वर्ल्ड कप जैसी बड़ी प्रतियोगिताओं में जीतने की मत सोचो, टॉप-4 में आने का लक्ष्य होना चाहिए। हार्दिक पांड्या को लेकर कहा अब लगता है उसमें परिपक्वता आई है।
1983 वर्ल्ड कप टीम के सदस्य रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन ने कहा हमारी टीम अच्छा खेलेगी और मैच जीतेगी। आज अच्छी बात है कि पहले विराट कोहली की बात होती थी, अभी सभी बल्लेबाजों की बात हो रही है। पाकिस्तान के शाहिन आफरीदी से बचना होगा। पाकिस्तान टीम ने बहुत दिनों में वापसी की है। बारिश हो भी जाए तो उससे फर्क नहीं पड़ता है। कप पर नजर होनी चाहिए। टी-20 क्रिकेट में समय ज्यादा नहीं मिलता, हल्की टीम भी जीत जाती है।
आसान मैच नहीं होगा
भारतीय महिला टीम की कप्तान रहीं और कमेंटेटर अंजुम चोपड़ा ने भारतीय टीम के लिए पाकिस्तान को हराना आसान नहीं होगा। मैच जीतने के लिए भारतीय टीम को चौंकन्ना रहना होगा। टी-20 क्रिकेट में जो अच्छा खेलेगा वो जीतेगी, अनुभव होना जरूरी है। हमारी बल्लेबाजी बेहद शानदार है, अन्य टीमों के हिसाब से। हार्दिक इंपेक्ट खिलाड़ी है, मोहम्मद नवाज अच्छा खेलते हैं।
15 दिन तक नहीं सोये थे सचिन
पूर्व भारतीय क्रिकेटर व मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बताया पाकिस्तान के खिलाफ मैच की बात ही अलग होती है। बताया उन्होंने सचिन तेंदुलकर से 2003 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बारे में पूछा। सचिन ने बताया वो मैच से पहले 15 रात सोए नहीं थे। दिमाग में रहा वसीम अकरम को कैसे खेलूंगा और कौन सा शॉट मारूंगा। भारत में होने वाले आईपीएल में दुनिया भर से खिलाड़ी आते हैं, ऐसे में टी-20 में हमसे उम्मीद और बढ़ जाती है।
कोच संजय रस्तोगी ने कहा भुवी का प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा रहा है, आगे भी अच्छा रहेगा। कार्यक्रम में भामाशाह पार्क के युवा क्रिकेटरों ने 1983 वर्ल्डकप, 2007 टी-20 वर्ल्डकप, 2011 वनडे वर्ल्डकप का मैच की झलकियां भी दिखाईं। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह, मेरठ कॉलेज के प्रिंसिपल एसएन शर्मा, हेमंत पांडे, क्रिकेटर कर्ण शर्मा के पिता विनोद शर्मा, डॉ. संदीप सिवाच, पंजाब मलिक, मेरठ कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर डॉ. योगेश कुमार, एमडीसीए के कोषाध्यक्ष राकेश गोयल, कोच तनकीब अख्तर, कोच मौ. शाहिद सहित अन्य मौजूद रहे।

रिलेटेड पोस्ट्स