ऋषभ पंत को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की उम्मीद
महामुकाबले से पहले पिछले वर्ल्ड कप को किया याद
मेलबर्न। भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत को उम्मीद है कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले में खेलने का मौका मिलेगा। पंत टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं। दूसरे विकेटकीपर दिनेश कार्तिक भी दल में शामिल हैं। कार्तिक का शुरुआती मैचों में खेलना तय माना जा रहा है। वह कप्तान रोहित शर्मा की पहली पसंद हैं। इसके बावजूद पंत को लगता है कि टीम प्रबंधन उन्हें मौका दे सकता है।
पंत ने टी20 वर्ल्ड कप की वेबसाइट के हवाले से कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ खेलना खास होता है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में पिछली बार पाकिस्तान के खेला था। पंत ने कहा, ''पाकिस्तान के खिलाफ खेलना हमेशा खास होता है। इस मैटच को लेकर लेकर आपके आसपास हमेशा एक तरह का उत्साह होता है। सिर्फ हमारे लिए ही नहीं, बल्कि प्रशंसकों और सभी की भावनाएं जुड़ी होती हैं।''
भारतीय विकेटकीपर ने आगे कहा, ''जब आप मैदान पर पहुंचते हैं तो अलग तरह का माहौल होता है। लोग हौसलाअफजाई करते हुए नजर आते हैं।'' पंत ने पिछले मुकाबले (टी20 वर्ल्ड कप 2021) को याद करते हुए कहा, "उस समय भी बेहतरीन माहौल था और जब हम राष्ट्रगान गा रहे थे तब मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे।''
पंत ने विराट कोहली को लेकर कहा कि उनका अनुभव दबाव से निपटने में मदद करता है। उन्हें उम्मीद है कि वह एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ कोहली के साथ साझेदारी करेंगे। पिछली बार पंत और विराट ने 53 रनों की साझेदारी की थी। उस मैच में भारतीय विकेटकीपर ने 39 रन बनाए थे। कोहली ने अर्धशतक लगाया था। हालांकि, टीम इंडिया 10 विकेट से हार गई थी।
ऋषभ ने कहा, ''विराट आपको सिखा सकते हैं कि परिस्थितियों से कैसे निपटना है। इससे आपको भविष्य में मदद मिल सकती है। उनके साथ बल्लेबाजी करना हमेशा अच्छा होता है। अगर आपके साथ बहुत ज्यादा अनुभव रखने वाला खिलाड़ी बल्लेबाज करता है तो आपको खेल को आगे बढ़ाने और प्रत्येक गेंद में एक रन के साथ दबाव को बनाए रखने के तरीकों के बारे में सीख मिलती है।''